All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IRCTC Kashmir Tour Package: IRCTC कश्मीर टूर पैकेज, 6 दिन में घूमिए ये 4 जगहें

irctc

IRCTC Kashmir Tour Package: अगर आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेस्ट टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कश्मीर की चार जगहों की सैर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Delhi Excise Case: अरविंद केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, अब 1 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहेंगे दिल्ली के सीएम

IRCTC Kashmir Tour Package: मौसम चाहे गर्मियों का हो या फिर सर्दियों का, IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. IRCTC यात्रियों के लिए धार्मिक और पर्यटन टूर पैकेज पेश करता है. इन टूर पैकेजों में टूरिस्ट ट्रेन या प्लेन से यात्रा करते हैं. IRCTC की खासियत है कि उसके टूर पैकेजों में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है. अब IRCTC टूरिस्टों के लिए कश्मीर का टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी. आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें₹2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, 1 अप्रैल को नोट बदल या जमा नहीं कर सकेंगे, RBI ने बताया क्यों

6 दिन का है IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज

IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज 6 दिन का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट पांच रात स्टे करेंगे और छठे दिन लौट आएंगे. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट के जरिए यात्रा करेंगे. टूरिस्ट टूर पैकेज में श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम की यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत 26 अप्रैल, 17 मई और 24 मई को होगी. टूर पैकेज में टूरिस्ट डिलेक्स होटल में ठहरेंगे और डिलेक्स हाउसबोट में रात बिताएंगे.

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

ये भी पढ़ें– Nirmala Sitharaman Net Worth: पैसों की कमी के चलते चुनाव लड़ने से इनकार, जानें वित्त मंत्री की कितनी है नेटवर्थ?

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 57800 रुपये देना होगा. अगर आप टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 52300 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 50700 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों का किराया टूर पैकेज में बेड के साथ आपको 40,930 रुपये देना होगा. वगीं, 2 से 4 साल के बच्चों का किराया टूर पैकेज में बिना बेड के 37,850 रुपये देना होगा. यह किराया 26 अप्रैल के टूर पैकेज का है. 17 मई वाले टूर पैकेज में किराया थोड़ा ज्यादा है. अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो आपको 60,890 और तीन लोगों के साथ यात्रा करेंगे तो आपको 53,850 रुपये का किराया देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top