All for Joomla All for Webmasters
समाचार

₹2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, 1 अप्रैल को नोट बदल या जमा नहीं कर सकेंगे, RBI ने बताया क्यों

money

दरअसल, बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कामों के कारण 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा एक अप्रैल, 2024 यानी सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी.

ये भी पढ़ें– Nirmala Sitharaman Net Worth: पैसों की कमी के चलते चुनाव लड़ने से इनकार, जानें वित्त मंत्री की कितनी है नेटवर्थ?

2000 रुपये के नोट को बंद होने को लगभग एक साल होने को आया है. अभी भी केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के क्षेत्रीय कार्यालयों में 2000 रुपये के नोट को बदलने या जमा (2000 rs note exchange) करने की सुविधा मिल रही है. हालांकि, इसे लेकर RBI ने एक जरूरी अपडेट दिया है. बैंक ने कहा है कि 1 अप्रैल को ये सुविधा नहीं मिलेगी. दरअसल, बैंकों में वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कामों के कारण 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने या जमा करने की सुविधा एक अप्रैल, 2024 यानी सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी.

ये भी पढ़ें– Delhi Excise Case: अरविंद केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, अब 1 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहेंगे दिल्ली के सीएम

कब मिलेगी सुविधा?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को बयान में कहा कि अगले दिन मंगलवार को यह सुविधा केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बहाल हो जाएगी. आरबीआई ने कहा, “ वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में 2000 रुपये के बैंक नोटों के विनिमय/जमा की सुविधा एक अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी.”

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. बैंक ने बताया कि 29 फरवरी को कारोबारी घंटों की समाप्ति तक 2000 रुपये के लगभग 97.62 प्रतिशत नोट बैंकिंग तंत्र में वापस आ चुके हैं और सिर्फ 8,470 करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के पास हैं.

ये भी पढ़ें– Weather Update: कहीं बर्फबारी तो कहीं चढ़ने लगा है पारा, राजस्थान में बढ़ रहा तापमान, दिल्ली-पंजाब में छिटपुट बारिश!

बैंकों में होगी छुट्टी

31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है, लेकिन इस तारीख पर रविवार पड़ रहा है. इसके चलते बैंक इस रविवार को खुले रहेंगे. RBI ने अपने एक आदेश में कहा कि सरकारी कामकाज के निपटान के लिए बैंकों को फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन पर अपने ऑफिस खोलने होंगे, भले ही इस दिन रविवार है. इसके पहले 30 मार्च को महीने का पांचवां शनिवार है, जिसके चलते भी बैंक खुले रहेंगे. हालांकि, आज यानी 29 मार्च को Good Friday हॉलिडे के चलते कई राज्यों में बैंकों की आज छुट्टी है. इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में छुट्टी रहेगी. मंगलवार से बैंक नए फाइनेंशियल ईयर के लिए खुलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top