All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आईआरसीटीसी सर्दियों के लिए लाया 29 धांसू टूर पैकेज, 4555 से लेकर 1.41 लाख रुपये तक के, विदेश भी घूमिए

IRCTC

Indian railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक से बढ़कर एक धांसू प्‍लान लेकर आया है. इसमें सस्‍ते से सस्‍ता और महंगे से महंगा प्‍लान दोनों उपलब्‍ध हैं. इसमें सबसे कम समय का यानी छोटा पैकेज विजाग (विशाखापट्टम) एक रात और दो दिन का और सबसे लंबा पैकेज आठ रात और नौ दिन का राजस्‍थान का है. बुकिंग शुरू हो गयी है.

IRCTC tour packages for winter. सर्दियों में अगर आप पर्यटन या धार्मिक स्‍थल घूमने का प्‍लान बन रहे हैं, लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि जाएं तो कहां जाएं. क्‍योंकि अभी तक टिकट और ठहरने के लिए होटल बुक नहीं हो पाया है. ऐसे लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक से बढ़कर एक धांसू प्‍लान लेकर आया है. इसमें सस्‍ते से सस्‍ता और महंगे से महंगा प्‍लान दोनों उपलब्‍ध हैं. आप आईआरसीटीसी साइट https://www.irctctourism.com/ में जाकर अपना मनपसंद डेस्‍टीनेशन बुक कर सकते हैं. सभी पैकेज इसी वीकेंड के हैं.

ये भी पढ़ें- नई व्यवस्था: आधार से होने वाले फ्रॉड पर लगेगी लगाम, नंबर के बिना होगी ई-केवाईसी

आईआरसीटीसी ने घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए कुल 29 टूर पैकेज लांच किए हैं. इसमें 25 टूर पैकेज 23 दिसंबर (शनिवार) को और चार पैकेज 24 दिसंबर (रविवार) के हैं. इसमें सबसे कम छोटा पैकेज विजाग (विशाखापट्टम) एक रात और दो दिन का और सबसे लंबा पैकेज आठ रात और नौ दिन का राजस्‍थान का है.

यह है सबसे सस्‍ता पैकेज

आईआरसीटीसी का सबसे सस्‍ता पैकेज 4555 रुपये का विशाखापट्टम-सिमहाचलम का है. वहीं, देश में सबसे महंगा टूर पैकेज 47000 रुपये का रॉयल राजस्थान का है. यह पैकेज आठ दिन और नौ रात का सबसे लंबा पैकेज है. इस पैकेज में जयपुर,जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे खूबसूरत स्‍थान शामिल हैं. वहीं विदेश के पैकेज की बात करें तो सिंगापुर-थाईलैंड का सबसे महंगा पैकेज है, जो छह रात और सात दिन का होगा. यह क्रिसमस स्‍पेशल पैकेज है. इसके लिए आपको 141000 रुपये चुकाने होंगे. सिंगापुर-थाईलैंड का यह पैकेज लखनऊ से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- नए साल से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, UPI ID है तो तुरंत कर लें ये एक काम

इन धार्मिक और पर्यटन स्‍थलों के लिए पैकेज

आईआरसीटीसी के इस वीकेंड के पैकेज में धार्मिक, पहाड़, रेगिस्‍तान, कोस्‍टल शामिल हैं. इसमेुं हैदराबाद-कोच्चि, सिक्किम, माता वैष्‍णो देवी, अंडमान, उत्‍तराखंड, त्रिपुरा, शिर्डी औरंगाबाद मुंबई, शिर्डी शनि सिंगनापुर, जयपुर रणथंबोर, हैदाराबाद, कोयंबटूर, राजस्‍थान मुंबई, स्‍टैचू ऑफ यूनिटी, नेपाल और थाईलैंड-सिंगापुर की शानदार यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices: यूपी में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, प. बंगाल में गिरे दाम, नए रेट्स जारी

पैकेज में यह सबकुछ शामिल

इस पैकेज में ट्रेन और हवाई सफर, पर्यटन स्‍थलों में घूमने के एि स्‍थानीय ट्रांसपोर्ट, ब्रेकफास्‍ट, लंच, डिनर, पर्यटन स्‍थलों की जानकारी देने के लिए गाइड और इंश्‍योरेंस शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top