Weather Update Today: अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 30 मार्च को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है.
Weather Update Today: देश में अब गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि कई जगहों पर बारिश भी हो रही है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो सप्ताह में देश के कुछ हिस्सों में लू चलने और औसत से कम बारिश की चेतावनी दी है. कई राज्यों में तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. IMD के अनुसार पूरे भारत में कुल मौसमी वर्षा दीर्घकालिक औसत से 7 प्रतिशत कम रही है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत में 19 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी देखी गई है.
ये भी पढ़ें– बड़े सरकारी बैंक पर 564 करोड़ का जुर्माना, फैसले के खिलाफ BOI ने उठाई आवाज, जानिए क्या है पूरा मामला
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 28 मार्च से 1 अप्रैल तक रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.
30 मार्च से 1 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. IMD ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है. IMD ने 30 मार्च से 1 अप्रैल तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें– PM मोदी और बिल गेट्स ने की भारत की डिजिटल क्रांति पर चर्चा, AI से लेकर UPI तक पर हुई बात | देखें VIDEOS
दिल्ली का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे. हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. इसके चलते अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आएगी. बता दें कि दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें– Mukhtar Ansari Death: देश-विदेश तक फैला था माफिया मुख्तार का यह कारोबार, तस्करी कर कमाए खूब रुपये
अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 30 मार्च को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है. विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है.