All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2024: विराट कोहली ने तोड़ा सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड, क्रिस गेल और एबी को पीछे छोड़ा

Most sixes for RCB in the IPL: विराट कोहली ने आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था.

नई दिल्ली. विराट कोहली ने आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है. यह रिकॉर्ड ऐसे वक्त में आया है, जब कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस भी विराट को धीमा बैटर बताकर भारतीय टी20 टीम से बाहर करने की सलाह दे रहे हैं. विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले के दौरान बनाया.

ये भी पढ़ें– 6 गेंदों पर लगातार 6 चौके… फिर भी प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं मिल रही इस खूंखार ओपनर को जगह? समझिए

विराट कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 3 छक्के शामिल थे. विराट कोहली ने इसके साथ ही आरसीबी के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 241 छक्के लगा दिए हैं. संयोग से यह आईपीएल में उनका 240वां मैच है. विराट आईपीएल में आरसीबी के अलावा किसी और टीम से नहीं खेले हैं.

विराट कोहली से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए 239 छक्के लगाए हैं. एबी डिविलियर्स 238 छक्के लगाकार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें– रनों की सुनामी में बह गए कई रिकॉर्ड… मेंस टी20 में पहली बार हुआ ऐसा.. आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला, बने 500 प्लस रन

आईपीएल में ओवरऑल सबसे अधिक छक्के लगाने की बात करें तो यह रिकॉर्ड अब भी क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में कुल 142 मैच खेलकर 357 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 261 छक्के लगाए हैं. उनके बाद क्रमश: एबी डिविलियर्स (251), विराट कोहली (241) और एमएस धोनी (239) का नाम आता है. बता दें कि कोहली को छोड़कर बाकी चारों क्रिकेटरों ने एक से अधिक टीमों से मैच खेले हैं. क्रिस गेल ने कोलकाता, पंजाब और बेंगलुरू के लिए मैच खेले हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से पहले डेक्कन चार्जर्स से खेलते थे. एमएस धोनी सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें– एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, जानें कब होगा महामुकाबला?

विराट कोहली आईपीएल में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 240 मैच खेले हैं. विराट ने इन मैचों में 7 शतकों की मदद से 7400 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 113 है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top