All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Weather News: पंजाब में आंधी से उखड़े पेड़, बारिश ने फसलों को पहुंचा नुकसान; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

weather

Punjab Weather News पंजाब में मौसम के करवट बदलते ही बारिश हुई। तेज आंधी की वजह से पेड़ उखड़ गए। वहीं बारिश होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी कर दिया है। कई जिलों में बिजली की तारें टूट गईं और बिजली सप्लाई बंद हो गई है। वहीं बिजली सप्लाई भी बाधित रही।

ये भी पढ़ें–Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Today: पंजाब में गर्मी की दस्‍तक शुरू होते ही बारिश हो गई। वर्षा होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अचानक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पंजाब, हिमाचल और अन्य राज्यों में आंधी चली। इससे कई जगह पेड़, बिजली के खंभे उखड़कर गिर गए। इससे जहां यातायात प्रभावित हुआ, वहीं बिजली सप्लाई भी बाधित रही।

ये भी पढ़ें–US Visa Fees Hike: 1 अप्रैल से तीन गुना हो जाएगी वीजा फीस! H-1B, L-1 और EB-5 के ल‍िए क‍ितने रुपये देने होंगे

फसलों को हुआ नुकसान

पंजाब में तेज आंधी, ओलावृष्टि व वर्षा के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि विशेषज्ञ डॉ. सुखपाल सिंह के अनुसार आंधी व वर्षा से खेतों में बिछी गेहूं की फसलों को अधिक नुकसान हो सकता है। खेत में फसल बिछने के बाद दाने भी कमजोर हो जाते हैं। जिन जगहों पर ओलावृष्टि हुई है, वहां ज्यादा नुकसान होगा। कद्दू, टमाटर, खीरा सहित अन्य सब्जियों की फसलें भी खराब हो गई हैं।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, जानें अपने शहर में फ्यूल का रेट

आंधी से बिजली की तारें टूटी

बागवानी की फसलों को भी नुकसान होगा। आम, किन्नू और नाशपाती सहित दूसरे फलों के पौधों पर फूल आए हुए हैं। ये झड़ जाएंगे, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। वहीं हिमाचल के बस अड्डा कांगड़ा के समीप शनिवार को चलती स्कूटी पर पेड़ गिरने से महिला घायल हो गई।

ये भी पढ़ें– देश के बड़े शहरों में घर खरीदारी बढ़ी, बिना बिके मकानों की संख्या 7 फीसदी घटी, एनसीआर में 12 फीसदी की गिरावट

हिमालचल में बर्फ फिसलने से पलटी बस

शनिवार सुबह समदो से रिकांगपिओ जा रही परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बस नाको में मलिंग नाले के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ में फिसलने से पलट गई। बस में चालक-परिचालक सहित करीब 12 यात्री थे, जो सुरक्षित हैं। किन्नौर जिले के छितकुल, रक्छम, सांगला, रोपा वेली व हंगरंग सहित आसरंग, नेसंग और कल्पा में हिमपात जारी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top