All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

1700 रुपये रोजाना में राजधानी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकें और करें वैष्‍णो देवी के दर्शन, साइट सीन भी शामिल

माता वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी शानदार पैकेज लेकर आया है. 1700 रोजाना में राजधानी से सफर, फाइव स्‍टोर होटल में ठहरना और जम्‍मू में साइट सीन भी शामिल है.

ये भी पढ़ें– Godrej Properties ने तीन दिन के भीतर बेचे 3,000 करोड़ के घर, शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

नई दिल्‍ली. अगर आप माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने का मन बना रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) शानदार पैकेज लेकर आया है. इसमें राजधानी से सफर होगा, फाइव स्‍टोर होटल में ठहरना और जम्‍मू में साइट सीन भी शामिल है. इतना सबकुछ घूमने और ठहरने का खर्च सुनकर आप चौंक जाएंगे. करीब 1700 रुपये में रोजाना आप सबकुछ घूम सकेंगे.

आईआरसीटीसी ने माता वैष्‍णो देवी का तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज लांच किया है. इसमें नई दिल्‍ली से राजधानी से आना और जाना होगा. कटरा में ताज विवांता या इसके समतुल्‍य होटल में रुकना शामिल होगा. पैकेज के तहत 14 अप्रैल को सफर शुरू होगा.

यह है पैकेज

पैकेज के तहत सफर राजधानी के थर्ड एसी से होगा. रुम में रुकने का किराया जरूर अलग-अलग होगा. 6795 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रुक सकेंगे. इस तरह करीब 1700 रुपये रोजाना आपको चुकानें होंगे.

ये भी पढ़ें–Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन

वहीं, अगर आप रूम में दो लोग रुकना चाहते हैं तो आपको 7855 रुपये चुकाने होंगे और अगर आप अकेले रुकना चाह रहे हैं कि 10395 देने होंगे. आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्‍चा है और आप होटल में उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये चुकाने अतिरिक्‍त चुकाने होंगे. इस पैकेज की बुकिंग इस लिंक पर क्लिक करके करा सकते हैं.

ये है यात्रा का ब्‍यौरा

ट्रेन नई दिल्‍ली से 14 अप्रैल को रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंचेगी. यह सफर राजधानी से होगा. यहां से वाहनों से कटरा पहुंचेंगे. यहां से सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे. फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे. नाश्‍ता करने के बाद वाहन आपको वाणगंगा में छोड़ देगा.

यहां से चढ़ाई चढ़कर दर्शन करेंगे और रात तक वापस फाइव स्‍टोर होटल आ जाएंगे. यहां पर डिनर करेंगे और रात भर आराम करेंगे. अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे. बस द्वारा जम्‍मू पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें–SBI Sarvottam FD: डबल फायदा देती है एसबीआई की ये स्कीम, 2 साल में निवेशक हो जाएंगे मालामाल

जम्‍मू में कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन समेत साइट सीन दिखाए जाएंगे. इसके बाद शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में ड्रॉप कर दिया जाएगा. यहां से रात 9.45 बजे राजधानी पकड़कर अगले दिन राजधानी दिल्‍ली सुबह 5.55 बजे वापस आ जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top