All for Joomla All for Webmasters
वित्त

घर पर रखकर पैसों में ना लगाएं दीमक, 5-10 लाख रुपये हैं तो ऐसे करें निवेश, बचेगा भी बढेगा भी

अगर आप अपना आर्थिक भविष्य सुधारना चाहते हैं तो आपको पैसों को बढ़ाना सीखना होगा. इसके लिए आपके पास कई निवेश विकल्प है. आप स्मॉल सेविंग्स स्कीम से लेकर सरकारी बॉन्ड तक में पैसा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– इन बैंकों में FD पर मिल रहा है ताबड़तोड़ रिटर्न, 3 साल में 8% तक का ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली. अपना आर्थिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए पैसे को सिर्फ बचाना नहीं उसे बढ़ाना भी जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके द्वारा की गई बचत लंबे समय में शायद महंगाई को मात ना दे पाए. इसलिए आपके पास अगर कुछ लाख रुपये पड़े हैं तो उसे निवेश करने की सलाह अधिकांश एक्सपर्ट्स द्वारा दी जाती है. लेकिन इन पैसों को कहां लगाया जाए ये एक सवाल रहता है. क्या किसी एक जगह इन पैसों का लगाना सही होगा या अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करना बेहतर कदम होगा.

अगर पोर्टफोलियो डायरवर्सिफाई करने के बारे में भी सोचें तो कहां कितना पैसा लगाया जाए एक नया सवाल खड़ा हो जाता है. इस लेख में हम आपको निवेश एक्सपर्ट राहुल जैन के एक सुझाव के बारे में बताएंगे. राहुल जैन नुवामा हेल्थ के प्रेसीडेंट और हैड हैं.

ये भी पढ़ें– Pension Scheme: प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार की इस योजना में करना होगा निवेश

कहां कितना लगाएं पैसा?
राहुल जैन कहते हैं कि अगर आपके 10 लाख रुपये कहीं निवेश करने के लिए हैं तो आप हल्का रिस्क लेने के लिए तैयार हैं तो आपको 35 फीसदी हिस्सा AAA रेटेड एनसीडी, बॉन्डस, कॉर्पोरेट एफडी में लगाना चाहिए. 25 फीसदी हिस्सा AA रेटेड एनसीडी बॉन्ड्स, 20 फीसदी हिस्सा बैंक एफडी, आरबीआई बॉन्ड्स और स्मॉल सेविंग्स स्कीम में लगाना चाहिए. वहीं. बचा हुआ 10 फीसदी पैसा शॉर्ट टर्म डेट फंड्स और A रेटेड एनसीडी और बॉन्ड्स में लगाना चाहिए. जैन बताते हैं कि ए रेटेड एनसीडी बॉन्ड्स ऊंचा रिटर्न ऑफर करते हैं लेकिन सेफ्टी के मामले में यह काफी कमजोर होते हैं.

अन्य निवेश विकल्प
ईटी में छपे एक लेख के अनुसार, इंडिया बॉन्ड्स डॉट कॉम के को-फाउंडर विशाल गोयनका गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को एक अच्छा विकल्प मानते हैं. विशेषकर उन निवेशकों के लिए जो रिस्क कम लेना चाहते हैं. वह कहते हैं कि ऐसे निवेशक पीएसयू के कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– लोन पर घर खरीदने से पहले समझ लें ये फॉर्मूला, आराम से कटेगा जीवन

आपको बता दें कि उपरोक्त निवेश विकल्प कम रिस्क लेने वाले निवेशकों को लिए है. अगर आप ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं तो आपके निवेश विकल्प और उनमें निवेश का परसेंटेज दोनों ही बदल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top