All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Godrej Properties ने तीन दिन के भीतर बेचे 3,000 करोड़ के घर, शेयरों ने पकड़ी तूफानी रफ्तार

रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने गुरुग्राम लॉन्च के तीन दिन के अंदर ही रिकॉर्ड 1050 से अधिक घर बेचे हैं जिनकी कुल कीमत 3000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह घरों की संख्या और बिक्री के मूल्य के लिहाज से उसका अब तक सबसे कामयाब लॉन्च है। इस शानदार बिक्री का असर गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों पर दिख रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

ये भी पढ़ें–SBI Sarvottam FD: डबल फायदा देती है एसबीआई की ये स्कीम, 2 साल में निवेशक हो जाएंगे मालामाल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं। कंपनी के गुरुग्राम में सबसे बड़े रेजिडेंशियल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ‘गोदरेज जेनिथ’ ने लॉन्च के तीन दिन के अंदर ही रिकॉर्ड 1,050 से अधिक घर बेचे हैं, जिनकी कुल कीमत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इसका असर उसके शेयरों पर हुआ, जिसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें–Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन

गोदरेज का अब सबसे सफल लॉन्च

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि घरों की संख्या और बिक्री के मूल्य के लिहाज से यह उसका अब तक सबसे कामयाब लॉन्च है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा, ‘पिछले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर गुरुग्राम में हमारी बिक्री 473 प्रतिशत बढ़ी है। मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में हम सेक्टर 103, सेक्टर 54 और सेक्टर 43 में बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाले हैं, जिनसे कंपनी को काफी उम्मीदें हैं।’

ये भी पढ़ें–Surya Grahan 2024: अब तक का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण आज, NASA ने की ये खास तैयारी; पढ़ें क्या होगी टाइमिंग

बिक्री में गोदरेज का कोई जवाब नहीं

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी यानी जनवरी-मार्च तिमाही में भी दमदार बिक्री दर्ज की। इसने मुंबई के कांदिवली वाले अपने प्रोजेक्ट ‘गोदरेज रिजर्व’ में 2,690 करोड़ रुपये के मकान बेचे।

वहीं, गुरुग्राम के गोदरेज एरिस्टोक्रेट प्रोजेक्ट में कंपनी की 2,875 करोड़ रुपये से अधिक की इन्वेंट्री बिकी। इसने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी नोएडा में अपने प्रोजेक्ट ‘गोदरेज ट्रॉपिकल आइल’ में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के मकान बेचे थे।

ये भी पढ़ें–Land Price Rise: FY2023-24 में जमीन की कीमतों में आया उछाल, जानें-इस साल क्या रहेगी चाल?

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने क्या कहा?

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा, ‘गुरुग्राम हमारे के लिए काफी अहम बाजार है। हम आगे भी इस शहर में अपनी जड़ों को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे।’

ये भी पढ़ें– Meesho, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने Amazon ने उतारा अपना Bazar, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के मशहूर कारोबारी घराने गोदरेज ग्रुप का हिस्सा है। यह देश के सबसे रियल्टी डेवलपर्स में से एक है। इसका मुख्य फोकस मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और बेंगलुरु में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर रहा है। इसने हाल ही में हैदराबाद के मार्केट में भी एंट्री की है।

ये भी पढ़ें– Gold Price: सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतों में उछाल से सराफा बाजार में ठंडा पड़ा कारोबार; अभी और चढ़ेगा भाव

गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस

गोदरेज प्रॉपर्टीज के रिकॉर्ड बिक्री के आंकड़ों से उत्साहित निवेशक कंपनी में जमकर निवेश कर रहे हैं। सोमवार (8 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में ही गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर (Godrej Properties Share Price) करीब 7 प्रतिशत उछलकर 2,700 रुपये के पार पहुंच गया। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले 6 महीने में 64 और 1 साल में 118 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top