Gold and Silver Latest Price Today: जनवरी से लेकर अभी तक सोने में 7,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. जिसके बाद सोने के रेट 71,700 रुपये के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. वहीं, 800 रुपये प्रति किलो के ताजा उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: क्या बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? चेक करें अपने शहर में लेटस्ट रेट
Gold Price Today: मांग बढ़ने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सोना 350 रुपये (Gold Rate Today) की तेजी के साथ 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
इस साल यानी 2024 में अबतक सोने की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. इस साल सोने का दाम 7,700 रुपये चढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत भी 800 रुपये के उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी ऊंचाई पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रीसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 350 रुपये ऊपरी थी.
ये भी पढ़ें– SBI Sarvottam FD: डबल फायदा देती है एसबीआई की ये स्कीम, 2 साल में निवेशक हो जाएंगे मालामाल
विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,336 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर मजबूत है.
गांधी ने कहा, व्यापारियों ने अमेरिकी नौकरियों की उत्साहजनक रिपोर्ट पर ध्यान नहीं दिया और इसके बजाय कुछ सप्ताह से चल रहे सर्राफा की तेजी की प्रवृत्ति पर ध्यान केंद्रित किया. इससे सोमवार को सोने की कीमत एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रीसर्च एनालिस्ट विभाग के वाइस प्रेसीडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक कॉमेक्स कीमतों में उछाल से समर्थित सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, जो सुबह के शुरुआती घंटों में 2,350 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें– Land Price Rise: FY2023-24 में जमीन की कीमतों में आया उछाल, जानें-इस साल क्या रहेगी चाल?
इसके अलावा चांदी की कीमतें भी बढ़त के साथ 27.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई नजर आई. पिछले सत्र में यह 27.45 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.