FD Rates of Indian Overseas Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार सातवीं बार अपने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. ऐसे में रेपो रेट फिलहाल 6.50 फीसदी पर बनी हुई है. रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव न होने पर भी बड़े सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने कुछ चुनिंदा अवधि की एफडी स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें : 87 साल पुराने इस सरकारी बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, 444 दिन के लिए मिलेगा 7.30% ब्याज, चेक करें रेट्स
कितनी बढ़ाई ब्याज दर
इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने कुछ अवधि की एफडी स्कीम की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह बढ़त 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर की गई है. नई दरें सोमवार 15 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है.
444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर अब मिल रहा इतना ब्याज
IOB की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम चला रहा है.
ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA हाइक के बाद HRA की बारी, 12600 रुपये का होगा फायदा
इस स्कीम पर बैंक ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट राशि पर अधिकतम 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को 0.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.
अन्य अवधि में मिल रहा इतने ब्याज दर का लाभ
इंडियन ओवरसीज बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 3 साल और उससे अधिक अवधि के लिए एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है, बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 से 14 दिन की एफडी स्कीम पर 4.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 15 से 29 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये पर
वहीं 30 से 45 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक 4.50 फीसदी, 46 से 60 दिन की एफडी स्कीम पर 4.50 फीसदी, 61 से 90 दिन की एफडी स्कीम पर 4.25 फीसदी, 91 से 120 दिन की एफडी स्कीम पर 4.75 फीसदी, 121 से 179 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक 4.25 फीसदी, 180 से 269 दिन की एफडी स्कीम पर 5.75 फीसदी, 270 से 1 साल तक की एफडी स्कीम पर बैंक 5.75 फीसदी, 1 से 2 साल तक की एफडी स्कीम (444 दिन को छोड़कर) पर बैंक 6.90 फीसदी, 2 से 3 साल तक की एफडी स्कीम पर 6.80 फीसदी और 3 से ऊपर अवधि की एफडी स्कीम के लिए बैंक 6.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को हर अवधि पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.