All for Joomla All for Webmasters
वित्त

87 साल पुराने इस सरकारी बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, 444 दिन के लिए मिलेगा 7.30% ब्याज, चेक करें रेट्स

Fixed deposits: इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की नई एफडी ब्याज दरें 15 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी.

ये भी पढ़ें :  Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 अप्रैल, 2024 को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार सातवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. वहीं, 10 फरवरी 1937 को स्थापित पब्लिक सेक्टर इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

बैंक ने चुनिंदा टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई एफडी ब्याज दरें 15 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी.

ये भी पढ़ें :  7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक के बाद HRA की बारी, 12600 रुपये का होगा फायदा

444 दिन के लिए मिलेगा 7.30 फीसदी ब्याज
बदलाव के बाद बैंक 444 दिन की एफडी पर अधिकतम से 7.30 फीसदी का ब्याज देगा. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल 0.50 फीसदी और अपने सुपर  वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसदी का ब्याज देना जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें :  Government Scheme: क्‍या गजब की है ये योजना… 2 साल में ही महिलाएं बन जाएंगी अमीर! मिलेगा तगड़ा ब्‍याज

इंडियन ओवरसीज बैंक के नई एफडी दरें
बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 फीसदी, 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी और 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं बैंक 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी का ब्याज देगा. दूसरी ओर बैंक 180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी और 1 साल से लेकर 2 साल से कम (444 दिन को छोड़कर) की एफडी पर 6.90 फीसदी का ब्याज देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top