All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये पर

Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीते साल एसआईपी (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड निवेश (Investment) 1.56 लाख करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें– FY2024-25 के लिए ADB ने भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर किया 7 फीसदी

Mutual Fund Investment Latest Update: उत्साही इकोनॉमिक आउटलुक और मार्केट भागीदारी बढ़ने से FY2023-24 में व्यवस्थित निवेश (Investment) योजनाओं (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश (Investment) सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड दो लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

वित्त वर्ष 2022-23 में एसआईपी (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड निवेश (Investment) 1.56 लाख करोड़ रुपये रहा था. यह राशि वर्ष 2021-22 में 1.24 लाख रुपये और 2020-2021 में 96,080 करोड़ रुपये रही थी.

इंडस्ट्री बॉडी ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ (AMFI) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सात वर्षों में एसआईपी (SIP) से म्यूचुअल फंड योगदान में चार गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई है. वित्त वर्ष 2016-17 में यह राशि 43,921 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: ₹5 लाख बन जाएंगे ₹10 लाख… गजब की ये पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम, डबल कर देती है पैसा

मार्च के महीने में एसआईपी (SIP) के जरिये फंड निवेश (Investment) 35 प्रतिशत की उच्च वृद्धि के साथ 19,270 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. मार्च, 2023 में यह आंकड़ा 14,276 करोड़ रुपये था.

इस साल फरवरी और मार्च के लगातार दो महीनों में एसआईपी (SIP) अंशदान 19,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है. यह निवेश (Investment)कों के बीच अधिक अनुशासित निवेश (Investment) रणनीति की ओर रुझान को दर्शाता है.

क्वांटस रिसर्च के स्मॉलकेस मैनेजर और संस्थापक कार्तिक जोनागदला ने कहा, ‘‘पिछले साल मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित होकर निवेश (Investment)कों ने इक्विटी को अधिक अहमियत दी. इससे पता चलता है कि निवेश (Investment)क नियमित तौर पर पोर्टफोलियो मूल्यांकन और उसके हिसाब से बदलाव कर रहे हैं.’’

इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि रीटेल निवेशकों की बढ़ती मार्केट भागीदारी के साथ एक उत्साही इकोनॉमिक आउटलुक ने भी एसआईपी (SIP) प्रवाह बढ़ाने में मदद की.

ये भी पढ़ें:- Atal Pension Yojana: 60 से पहले ही हो जाए APY सब्‍सक्राइबर की मौत, तो जमा रकम का क्‍या होगा?

म्यूचुअल फंड में निवेशकों का विश्वास जारी है. यह मार्च, 2024 में एसआईपी (SIP) खातों की संख्या 8.4 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से भी परिलक्षित होता है.

मार्च में एसआईपी (SIP) से प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां भी बढ़कर 10.71 लाख करोड़ रुपये हो गईं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top