क्या आप अपने फाइनेंस को खुद मैनेज करते हैं? अगर हां, तो आपको पता होगा कि ये मुश्किल काम है. जरा-सी गलती पर आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:- SBI vs HDFC bank: ₹5 लाख की FD पर 5 साल में कहां ज्यादा फायदा? समझें कैलकुलेशन
क्या आपने कभी ऐसी स्थिति का सामना किया है जिसमें आपने बिल का भुगतान करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप किया और फिर उसे चुकाना भूल गए? ऐसे में जब तक आपको इस गलती का एहसास हुआ होगा आपको भारी जुर्माना देना पड़ा होगा.
खैर, क्रेडिट कार्ड यूज के कई फायदे हैं. इसमें आपको कई तरह के बेनिफिट्स और बोनस मिलते हैं. पॉजिटिव क्रेडिट हिस्ट्री से आपको लोन मिलना भी आसान हो सकता है. हालाँकि, अगर आप समय पर राशि चुकाने में विफल रहते हैं तो क्या होगा? क्या पर्सनल लोन लेकर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना अच्छा विचार है? आइये जानते हैं इसके फायदे और नुकसान के बारे में.
फायदे
-अधिकतर मामलों में पर्सनल लोन पर ब्याज क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम लगता है.
-पर्सनल लोन आप कब तक चुकाएंगे इसकी एक फिक्सड समयसीमा होती है. इसमें आपको पता होता है कि आप कब कर्ज-मुक्त होंगे. दूसरी ओर, अगर केवल मिनिमम पेमेंट करें तो क्रेडिट कार्ड भुगतान अनिश्चित काल तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- NABARD Loan: ऐसा क्या हुआ कि लोग डेयरी लोन लेने पहुंचने लगे नाबार्ड के ऑफिस, बैंक को देनी पड़ गई सफाई
-जो क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री आपका बिल न भरने की वजह से खराब हुआ है वो कर्ज लेकर पेमेंट करने से सुधर सकता है.
नुकसान
-लोन लेने के लिए आपको अच्छे क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होगी, इसलिए, सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह होनी चाहिए कि आप अपने बकाया का समय पर भुगतान करके अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें.
-इससे खर्च करने की गलत आदतें विकसित हो सकती हैं.
-लोन लेना बस एक अतिरिक्त कर्ज है जो बोझ बढ़ाता है.
क्या करें?
आप क्या करें, इस निर्णय पर पहुंचने से पहले आप पर्सनल लोन और अपने क्रेडिट कार्ड पर लगाए गए ब्याज की तुलना करें. अपने फाइनेंस को देख ये अंदाजा लगाएं कि बिना लोन लिए आप कैसे बकाया का भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- भारत सबसे तेज रफ्तार से बढ़ती हुई इकोनॉमी, IMF ने ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर किया 6.8 फीसदी
ज्यादा लोन आपके क्रेडिट स्कोर को अधिक प्रभावित कर सकता है. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपका कौन सा पेमेंट वेटिंग है और उसे समय से चुकाते रहें.