All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NABARD Loan: ऐसा क्या हुआ कि लोग डेयरी लोन लेने पहुंचने लगे नाबार्ड के ऑफिस, बैंक को देनी पड़ गई सफाई

नई दिल्ली: इस समय ग्रामोद्योग या लघु उद्योग लगाने के लिए सरकार ढेरों प्रोत्साहन दे रही है। आप आसानी से अपना कारोबार जमा सकें, इसके लिए बैंक से लोन भी आसानी से और रियायती दरों पर मिल रहा है। लेकिन कभी कभी इन योजनाओं के बारे में झूठ भी फैला दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : Loan Rules: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे लोन लेने के नियम, RBI ने बैंकों को जारी किए दिशानिर्देश

ऐसा ही हुआ है डेयरी उद्योग लगाने के लिए लोन लेने के बारे में। अफवाह इस तरह से फैलाया गया है कि नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड डेयरी लोन दे रहा है। इसके बाद जनता सीधे वहीं पहुंचने लगी। इसके बाद बैंक को सफाई देनी पड़ गई।

क्या है मसला

कृषी एवं ग्रामीण विकास के लिए देश में एक शीर्ष बैंक है नाबार्ड। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह बैंकों के जरिए लोन की राशि उपलब्ध कराता है। किसी प्लेटफार्म से इस तरह की बात फैला दी गई कि लोगों को डेयरी लगाने के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) से लोन मिल रहा है। बस लोगों ने लोन लेने के लिए सीधे नाबार्ड से ही संपर्क करना शुरू कर दिया। इससे आजिज आकर ने “नाबार्ड डेयरी ऋण योजना” के बारे में फैलाए जा रहे अफवाहों पर एक बयान जारी कर स्थिति साफ की है। संगठन ने स्पष्ट रूप से उन झूठे दावों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि, वह डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत किसानों को डेयरी व्यवसायों के लिए सीधे ऋण प्रदान करता है।

दावे गलत हैं

नाबार्ड ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर स्पष्ट किया है कि उक्त दावों में दी गई जानकारी पूरी तरह से गलत है।

ये भी पढ़ें :RBI Repo Rate Cut: सस्ते लोन का सपना हुआ और दूर? रेपो रेट में कटौती के लिए लंबा हो सकता है इंतजार

नाबार्ड ने कहा है कि वह एक शीर्ष विकास वित्त संस्थान के रुप में, ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और सहकारी संस्थाओं को वित्तीय सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए काम करता है। नाबार्ड कभी भी अलग-अलग किसानों को सीधे ऋण वितरित नहीं करता है।

सावधान रहें

नाबार्ड ने अपने सभी हितधारकों, विशेषकर किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को ऐसी गलत सूचनाओं के संबंध में सावधानी बरतने और उनमें विश्वास करने तथा उनका प्रचार-प्रसार करने से बचने के लिए आग्रह किया है। नाबार्ड ने कहा है कि असत्यापित जानकारी से किसी को भी वित्तीय जोखिम और गलतफहमी हो सकती है। नाबार्ड ने कहा है कि विभिन्न योजनाओं की सटीक जानकारी नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org से प्राप्त की जा सकती है।

जानकारी जुटा कर आगे बढ़ें

नाबार्ड ने कहा है कि वह सरकार की विभिन्न पहलों और योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास और कृषि को बढ़ावा देने के प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें : 25, 30 या 35…नौकरी के कितने साल हैं आपके पास? कैलकुलेट करें और उम्र के हिसाब से शुरू करें SIP, 60 तक होंगे करोड़पति

नाबार्ड ने हितधारकों से अपील की है कि, वे सटीक जानकारी का प्रसार सुनिश्चित करने और गलत जानकारी के प्रसार को रोकने में सहायता करें। नाबार्ड ने कहा है कि अधिक स्पष्टीकरण के लिए या पूछताछ के लिए, कृपया सीधे नाबार्ड या उसके निकटतम कार्यालय से संपर्क करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top