All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bandhan Bank: आखिर क्यों गिरते ही जा रहे बंधन बैंक के शेयर, 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे

Bandhan Bank Share: बंधन बैंक का शेयर बुधवार को एनएसई पर 1.19 फीसदी गिरकर 173.85 रुपये पर बंद हुआ है. बैंक का शेयर अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर 172.75 रुपये के आसपास चल रहा है. यह गिरावट बंधन बैंक (Bandhan Bank) के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष (Chandra Shekhar Ghosh) के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से ही जारी है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Holiday: रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट में आज रहेगी छुट्टी, कमोडिटीज मार्केट में दूसरे सेशन में होगा कामकाज

उन्होंने 5 अप्रैल को घोषणा की थी कि वह इसी साल 9 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे. यह ऐलान बैंक के शेयरों पर बहुत भारी पड़ा. बैंक के शेयर 5 अप्रैल को 197.40 रुपये पर बंद हुए थे. लगभग 2 हफ्तों में ही बैंक का शेयर 12.15 फीसदी गिर चुका है. एनएसई पर इसका 52 हफ्तों का हाई 272 रुपये है. फिलहाल बैंक का शेयर अपने इस आंकड़े से लगभग 100 रुपये नीचे ट्रेड कर रहा है. विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि बैंक जल्द की टॉप मैनेजमेंट को लेकर फैसला लेगा ताकि इस गिरावट पर रोकथाम लग सके.

साल 2024 में 28.64 फीसदी नीचे गया स्टॉक 

बंधन बैंक का शेयर (Bandhan Bank Share) इस साल की शुरुआत से ही संकट में है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में यह स्टॉक 28.64 फीसदी गिर चुका है. बंधन बैंक का स्टॉक एक साल में लगभग 15 फीसदी और 2 साल में 46 फीसदी से ज्यादा नीचे जा चुका है. बैंक का शेयर 1 जून, 2023 को अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा 272 रुपये पर पहुंचा था. इसके बाद से ही निवेशक इस बैंक के शेयर से रूठे हुए हैं. अब चंद्र शेखर घोष के इस्तीफे के ऐलान से बैंक के शेयर और मुसीबत में जाते दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें– LIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

आरबीआई ने चंद्र शेखर घोष पर खड़े किए थे सवाल 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने तीन साल पहले ही चंद्र शेखर घोष के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए थे. बैंक का बोर्ड उन्हें 5 साल के लिए नियुक्त करना चाहता था लेकिन, आरबीआई ने सिर्फ 3 साल की ही मंजूरी दी थी. इसके अलावा आरबीआई ने बंधन बैंक पर ब्रांच विस्तार की रोक लगाई थी. साथ ही चंद्र शेखर घोष की सैलरी पर भी लगाम लगाई गई थी. इसके चलते माना जा रहा था कि केंद्रीय बैंक उनके तौर तरीकों से खुश नहीं था. इसलिए चंद्र शेखर घोष का जाना तय माना जा रहा था. 

160 से 180 रुपये के बीच रहने का अनुमान 

स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट की रिसर्च हेड संतोष मीणा का अनुमान है कि यह फिलहाल 160 से 180 रुपये के बीच रह सकता है. फिलहाल इसके ऊपर आने की संभावना बहुत कम है.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए खुश होने वाली खबर, बहुत सह लिया घाटा, अब इस भाव से आएगी तेजी, जानिए नया टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने भी बंधन बैंक के शेयर के 170 रुपये आसपास रहने की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बैंक की ग्रोथ और क्रेडिट कोस्ट के एस्टीमेट्स को भी कम किया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top