All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए खुश होने वाली खबर, बहुत सह लिया घाटा, अब इस भाव से आएगी तेजी, जानिए नया टारगेट

HDFC

ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ ने एचडीएफसी बैंक पर ‘खरीदी’ की रेटिंग को बरकरार रखा है. जेफरीज ने इस बैंक के शेयरों पर जो टागरेट दिया है वह मौजूदा स्तरों से 20 प्रतिशत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Jio Financial, JSW Infra, Gujarat Gas, Ambuja Cement सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

HDFC Bank Share: देश के सबसे बड़े प्राइवेट लैंडर एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने पिछले इस साल जनवरी से निवेशकों का काफी निराश किया है. इस अवधि में शेयर बाजार में तगड़ी तेजी देखने को मिली लेकिन एचडीएफसी बैंकों के स्टॉक्स ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया है. हालांकि, अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ ने एचडीएफसी बैंक पर ‘खरीदी’ की रेटिंग को बरकरार रखा है. जेफरीज ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर 1,800 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा स्तरों से 20 प्रतिशत ज्यादा है. एचडीएफसी बैंक का शेयर फिलहाल 1498 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इस साल अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हैरानी की बात है कि इस अवधि में बेंचमार्क निफ्टी में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई. दरअसल तीसरी तिमाही में कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण एचडीएफसी बैंक के शेयर 14 फरवरी, 2024 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,363 रुपये पर पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें– LIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

HDFC बैंक के वित्तीय आंकड़ों से खुश ब्रोकरेज फर्म
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बैंक के मार्जिन में सुधार के लिए रिटर्न ऑफ एसेट (RoA) और रि-रेटिंग वैल्युएशन के लिए महत्वपूर्ण होगा. मार्च में समाप्त तिमाही में, एचडीएफसी बैंक की जमा राशि 7.5 प्रतिशत से बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि ग्रॉस लोन 1.6 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिससे CASA अनुपात 37.7 से बढ़कर 38.2 प्रतिशत हो गया.

1750 और 2000 तक के प्राइस टारगेट
इससे पहले, ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी के एनालिस्ट्स ने एचडीएफसी बैंक पर 2,000 रुपये प्रति शेयर के टागरेट प्राइस के साथ ‘खरीद’ की सलाह दी थी. फर्म ने कहा था कि मजबूत Q4 बिजनेस अपडेट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें– HDFC Bank Share: 34% रिटर्न दे सकता है HDFC Bank का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 2010 रु का टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन आकर्षक बना हुआ है इसलिए शेयर में खरीदारी करने का यह अच्छा मौका है.” इसके अलावा, एचएसबीसी ने भी स्टॉक को 1,750 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘खरीदने’ की सलाह दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top