Sarkari Naukri: पटना हाई कोर्ट में बिना किसी एग्जाम रिपोर्टर के पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए जबरदस्त मौका है. पटना हाई कोर्ट में बिना किसी एग्जाम के डायरेक्ट बहाली की जा रही है. इस भर्ती के तहत, हाई कोर्ट में रिपोर्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आइये आवेदन से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें– CBSE बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम, नोट करें तारीख
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के तहत, कुल 10 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों के पास 3 साल से 5 साल तक का कार्य अनुभव होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र में रिटायर्ड सरकारी ऑफिसर होना चाहिए. यह भर्ती सिर्फ पांच सालों के लिए की जा रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2024 है.
उम्र सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई एज लिमिट तय नहीं किया गया है. किसी भी उम्र के कैंडिडेट आवदेन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी एग्जाम के की जाएगी. कोई भी एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके लिए योग्य कैंडिडेट्स के नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू परफॉर्मेंस के आधार पर चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– UP Board Exam 2024-25: अगले साल कब होंगे एग्जाम? पढ़ें पूरी डिटेल
अप्लाई करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद पटना हाई कोर्ट रिपोर्टर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.