All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL Points Table: गुजरात पर धमाकेदार जीत से दिल्ली ने मारी उछाल, रन रेट भी सुधरा

IPL

IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने ने बुधवार को गुजरात टाइटन्स पर बड़ी जीत दर्ज की. उसने उसे सिर्फ 89 रन पर समेटकर सिर्फ 8.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली.

अहमदाबाद. IPL में इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को उसके घर में घुसकर करारी मात दी है. बुधवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को सिर्फ 89 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद उसके बल्लेबाजों ने इस आसान से लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर में अपने नाम कर लिया. इससे दिल्ली को 2 अंकों का फायदा होने के साथ साथ नेट रन रेट में भी जबरदस्त उछाल मिला है. इस मैच से पहले वह प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर थी लेकिन मैच जीतने के बाद उछले नेट रन रेट की बदौलत वह छठे पायदान पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंRCB का IPL 2024 से बाहर होना लगभग पक्का, हैदराबाद से मिली हार ने मुश्किल की राह, चमत्कार ही बचा सकता है

गुजरात की टीम यहां मैच शुरू होने से पहले छठे पायदान पर थी, जो अब खिसककर 7वें पायदान पर आ गई है. इस सीजन अब तक सिर्फ 3 3 मैच जीतने वाली 3 ही टीमें हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 6 मैचों में जीत दर्ज की है और वह 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं. रॉयल्स के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने की बात करें तो यहां 3 टीमें हैं, जिन्होंने अपने 4 4 मैचों में जीत दर्ज की है और वह दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स समेत कुल 3 टीमों ने तीन तीन मैच जीते हैं, जो क्रमश: 5, 6 और 7वें पायदान पर हैं. इन के बाद दो टीमें पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियन्स (MI) की टीमों ने अब तक 2 2 मैच जीते हैं और वह 4 4 अंकों के साथ 8वें और 9वें पायदान पर हैं. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 7 मैच खेलकर अब तक सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है और वह इस अंकतालिका में सबसे निचले 10वें पायदान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें– IPL 2024: चेन्नई के खिलाफ बड़ा मैच, हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में खर्चे रन, बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप

Points Talbe, DC in Points Table

रैंकिंगटीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
1राजस्थान रॉयल्स76112+0.677
2कोलकाता नाइट राइडर्स6428+1.399
3चेन्नई सुपर किंग्स6428+0.726
4सनराइजर्स हैदराबाद6428+0.502
5लखनऊ सुपर जायन्ट्स6336+0.038
6दिल्ली कैपिटल्स7346-0.074
7गुजरात टाइन्स7346-1.303
8पंजाब किंग्स6244-0.218
9मुंबई इंडियन्स6244-0.234
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7162-1.185
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top