Heatwave: ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.
ये भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया क्यों गिर रहा है? निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब | VIDEO
Heatwave Alert: देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड सहित कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इन राज्यों में कम से कम 24 अप्रैल तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अन्य हिस्सों में 22 अप्रैल (सोमवार) से बारिश हो सकती है.
शनिवार को, ओडिशा के बारीपदा और बौध में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर और बांकुरा में क्रमशः 44.5 डिग्री सेल्सियस और 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड के डाल्टनगंज और जमशेदपुर में तापमान क्रमश: 43.6 डिग्री सेल्सियस और 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गंभीर लू चलने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 अप्रैल (रविवार) को गंगीय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में और 24 अप्रैल तक झारखंड और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : Zomato को बड़ा झटका! फिर मिला GST डिमांड नोटिस, ₹11.81 करोड़ भरने का आदेश
मौसम विभाग ने कहा कि 21 अप्रैल को ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर लू चलने का अनुमान है.
हीटवेव की सीमा तब पूरी होती है जब मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. आईएमडी ने कहा कि देश भर में, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 24 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होने की उम्मीद है.
दिल्ली में कैसा है मौसम
दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37.2 डिग्री सेल्सियस और 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने 22 अप्रैल (सोमवार) को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें : पंजाब हरियाणा में कहर बरपाएगा मौसम, राजस्थान में गरजेंगे बादल, UP-बिहार में आसमान से बरसेगी ‘आग’, IMD का अलर्ट
रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार के बाद बारिश की संभावना नहीं है और उसके बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.