All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ICICI और यस बैंक के करोड़ों ग्राहकों को झटका, 1 मई से होने जा रहा ये बदलाव, खर्च होगा ज्यादा पैसा

Latest Savings Account Charges: देश के कई बड़े बैंकों में 1 मई से काफी बदलाव होने वाले हैं. अगर आपका भी इन प्राइवेट सेक्टर बैंक में खाता है तो अगले महीने से होने वाले बदलावों के बारे में पहले ही जान लें.

ये भी पढ़ें– Indian Navy vacancy 2024 : नेवल डॉकयार्ड में 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

बैंक सेविंग्स अंकाउंट के चार्ज में बदलाव करने वाले हैं. इस लिस्ट में ICICI Bank और Yes Bank का नाम शामिल है. वहीं, एक्सिस बैंक ने चार्जेज में 1 अप्रैल को ही बदलाव कर दिया था. 

1 मई से यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाता सर्विस शुल्क में बदलाव करने का फैसला लिया है. इसके अलावा, दोनों बैंकों ने चुनिंदा खातों को बंद करने का भी फैसला लिया है. 

ICICI Bank के बदलेंगे चार्जेज

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चेक बुक, IMPS, ECS/NACH डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट शुल्क और अन्य सहित कुछ सुविधाएं के चार्ज में संशोधन करने का फैसला लिया है. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे. 

ये भी पढ़ें– Navodaya Vidyalaya Samiti: नवोदय विद्यालय में टीचर्स की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, आयु सीमा 65 साल तक

बदल जाएंगे ये चार्ज

ICICI Bank ने डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में बदलाव किया है. 1 तारीख से शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को 200 रुपये ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 99 रुपये सालाना फीस देनी होगी. इसके अलावा ग्राहक अगर 25 चेक से ज्यादा चेक जारी करता है तो उसको 4 रुपये प्रति चेक के हिसाब से चार्ज देना होगा. DD या PO कैंसिल होने या डुप्लीकेट रिवैलिडेट होने पर 100 रुपये देने होंगे. IMPS ट्रांजेक्शन की बात करें तो 1000 रुपये की राशि पर आपको 2.50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा. ECS/NACH डेबिट कार्ड रिटर्न पर ग्राहकों को वित्तीय कारणों पर 500 का शुल्क देना होगा.

Yes Bank भी बदलेगा नियम

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक भी 1 मई से सेविंग्स अकाउंट की कई सर्विसेज में बदलाव करने जा रहा है. बैंक अपनी मिनिमम एवरेज बैलेंस (AMB) को रिवाइज कर रहा है. सेविंग्स अकाउंट प्रो मैक्स के लिए 50,000 रुपये के AMB की जरूरत होगी, जबकि अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये तक तय किया गया है.

ये भी पढ़ें– सस्ते फोन हैं जानलेवा, ऐसे ले रहे इंसानों की जान, मीठे जहर जैसा है असर

वहीं, सेविंग्स अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस सेविंग्स अकाउंट, और यस रेस्पेक्ट सेविंग्स अकाउंट के लिए 25,000 रुपये के AMB की जरूरत होगी, जहां अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा. एक्सिस बैंक ने भी बचत और सैलरी अकाउंट के चार्जेस में बदलाव किया था. बता दें एक्सिस बैंक ने 1 अप्रैल 2024 से नियमों में बदलाव किया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top