All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp यूज़र्स के लिए बड़ी खबर! बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे फोटो और वीडियो

वॉट्सऐप के आने के बाद कई काम अब ऐसे चुटकियों में हो जाते हैं, जिनके लिए पहले बहुत समय लगता था. पहले किसी को फोटो, वीडियो भेजने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल या फिर ईमेल का सहारा लेना पड़ता था.

ये भी पढ़ें : एयरटेल ने करा दी मौज, 133 रुपये में इंटरनेट रोमिंग पैक लॉन्च, SIM मिलेगा फ्री

मगर वॉट्सऐप के आने के बाद अब लाइफ बहुत आसान हो गई है, और ऐप के जरिए फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट या कोई फाइल भेजना एकदम आसान हो गया है. हालांकि जब कभी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी रहती है तो ये काम नहीं हो पाता है. वॉट्सऐप चलाने के लिए इंटरनेट तो जरूरी है. लेकिन अब बहुत जल्द इसमें भी एक आसानी होने वाली है.

मालूम हुआ है कि वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी फाइल शेयर करना आसान हो जाएगा. हाल ही में हुए लीक से पता चला है कि मैसेजिंग ऐप लोगों को फोटो, वीडियो, म्यूज़िक और डॉक्यूमेंट्स को ऑफलाइन शेयर करने की सुविधा देने के तरीके पर काम कर रहा है.

WABetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप इस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है ताकि यूज़र्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के अलग-अलग तरह की फाइलें शेयर कर सकें. बताया गया कि शेयर की गई फाइल भी एन्क्रिप्ट की जाएंगी, जिससे कोई भी उनके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp को मिलने लगा Meta AI का सपोर्ट, Microsoft Copilot और Google Gemini की तरह इमेज जेनरेट कर पाएंगे यूजर्स

Photo Credit: WABetaInfo.

एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा से लीक हुए स्क्रीनशॉट में ये दिखाया गया है कि इस फीचर को काम करने के लिए किन परमिशन की जरूरत पड़ेगी. इसमें एक जरूरी ऑप्शन ये होगा कि इसमें आस-पास के फोन ढूंढना होगा है जो इस ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग फीचर्स का भी सपोर्ट करते हैं.

कैसे काम करेगा ये फीचर

यह एंड्रॉयड पर एक स्टैंडर्ड सिस्टम परमिशन है जो ऐप्स को लोकल फाइल-शेयरिंग के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से आस-पास के डिवाइस को स्कैन करने देती है. हालांकि, अगर यूज़र्स चाहें तो उनके पास इस एक्सेस को बंद करने का ऑप्शन होगा.

आस-पास के डिवाइस की सर्च करने के अलावा, वॉट्सऐप को आपके फोन पर सिस्टम फाइलों और फोटो गैलरी तक पहुंचने की भी परमिशन की जरूरत होगी. ऐप को ये चेक करने के लिए लोकेशन की अनुमति की भी जरूरत होगी कि क्या दूसरे डिवाइस कनेक्ट होने के लिए पर्याप्त करीब हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें : 184 देशों में चल जाएगा Airtel का 133 रु वाला नया प्लान, फ्लाइट में मिलेगी कॉलिंग की सुविधा!

इन परमिशन के बावजूद, वॉट्सऐप फोन नंबरों को छिपा देगा और शेयर की गई फाइलों को एन्क्रिप्ट करेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि शेयर करने का प्रोसेस सेफ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top