All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एक्सिस बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां चेक करें नई दरें

FD Rates: एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कुछ टेन्योर की एफडी दरों में कटौती की है. हालांकि, बैंक ने कुछ टेन्योर पर ब्याज दरों में इजाफा भी किया है.

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने कुछ टेन्योर की एफडी दरों में कटौती की है. हालांकि, बैंक ने कुछ टेन्योर पर ब्याज दरों में इजाफा भी किया है. बैंक की नई एफडी दरें 15 सितंबर 2023 से लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें–  Apple की कमाई के आगे मस्क भी हैं गरीब, जितनी अंबानी की दौलत उससे दोगुने आईफोन बेच देती है कंपनी

बैंक ने 7 दिन से 29 दिन के टेन्योर पर 0.50 फीसदी ब्याज दर घटाकर 3.50 फीसदी से 3 फीसदी कर दिया है. एक्सिस बैंक ने 1 साल 5 दिन से 15 महीने तक के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी घटाकर 6.70 फीसदी कर दी है. वहीं, 1 साल से 1 साल 4 दिन की टेन्योर वाली एफडी पर बैंक ने ब्याज दर 0.05 फीसदी घटाकर 6.70 फीसदी कर दी है. बैंक ने 2 साल के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी कम कर दी है.

ये भी पढ़ें–  गडकरी ने बयान ने उड़ा दी टाटा, महिंद्रा की नींद, हुआ तगड़ा नुकसान, कैसा है आज का हाल

46-60 दिन के टेन्योर वाले निवेशकों को फायदा
बैंक ने 46 दिन से 60 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है. इस टेन्योर पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 4.25 फीसदी कर दी है.

एक्सिस बैंक की FD दरें (2 करोड़ से कम)
7 दिन से 14 दिन: 3.00 फीसदी
15 दिन से 29 दिन: 3.00 फीसदी
30 दिन से 45 दिन: 3.50 फीसदी
46 दिन से 60 दिन: 4.25 फीसदी
61 दिन से 3 महीने से कम: 4.50 फीसदी
3 महीने से 4 महीने से कम:  4.75 फीसदी
4 महीने से 5 महीने से कम: 4.75 फीसदी
5 महीने से 6 महीने से कम: 4.75 फीसदी

ये भी पढ़ें–  Gold Silver Price Today: सोना निकला ₹58700 के पार, चांदी भी हुई ₹550 महंगी; चेक करें ताजा रेट्स
6 महीने से 7 महीने से कम: 5.75 फीसदी
7 महीने से 8 महीने से कम: 5.75 फीसदी
8 महीने से 9 महीने से कम: 5.75 फीसदी
9 महीने से 10 महीने से कम: 6.00 फीसदी
10 महीने से 11 महीने से कम: 6.00 फीसदी
11 महीने से 11 महीने 25 दिन से कम: 6.00 फीसदी
11 माह 25 दिन से 1 साल से कम: 6.00 फीसदी
1 साल से 1 साल 4 दिन से कम: 6.70 फीसदी
1 साल 5 दिन से 1 साल 11 दिन से कम: 6.70 फीसदी
1 साल 11 दिन से 1 साल 24 दिन से कम: 6.70 फीसदी
1 साल 25 दिन से 13 महीने से कम: 6.70 फीसदी
13 महीने से 14 महीने से कम: 6.70 फीसदी
14 महीने से 15 महीने से कम: 6.70 फीसदी
15 महीने से 16 महीने से कम: 7.10 फीसदी
16 महीने से 17 महीने से कम: 7.10 फीसदी
17 महीने से 18 महीने से कम: 7.10 फीसदी
18 महीने से 2 साल से कम: 7.10 फीसदी
2 साल से 30 महीने से कम: 7.10 फीसदी
30 महीने से 3 साल से कम: 7.10 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम: 7.10 फीसदी
5 साल से 10 साल: 7.00 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top