All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NTA JEE Mains Result 2024: जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी, 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर

education

NTA JEE Mains Result 2024 : जेईई मेन सेशन-2 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें नौ लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल आठ लाख से कुछ अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. एनटीए ने रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी कर दिया है.

NTA JEE Mains Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई मेन में शामिल परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 में कुल 9.24 कैंडिडेट शामिल हुए थे. जबकि जेईई मेन 2023 में 8.2 कैंडिडेट शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri: पटना हाई कोर्ट में बिना एग्जाम डायरेक्ट नौकरी, नो एज लिमिट, फटाफट करें अप्लाई

जेईई मेन में इस साल 56 कैंडिडेट्स को परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिला है. जबकि पिछले साल 13 कैंडिडेट्स ने ही 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था.जिनमें से दो लड़कियां -कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा हैं. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. पिछले साल सिर्फ एक लड़की ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था. वह कर्नाटक की रिधि कमलेश कुमार थीं.

ये भी पढ़ें : CBSE बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम, नोट करें तारीख

जेईई कटऑफ 

इस बार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, जेईई (एडवांस्ड) के लिए कटऑफ 93.23 है. यह साल 023 में 90.77 और 2022 में 88.4 था. 2021 में जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ 87.9 और 2020 और 2019 में क्रमश: 90.3 और 89.7 था.

JEE Main 2024 Result, jee mains session 2 result 2024, JEE Mains Session 2 Final Result 2024, JEE Mains 2024 Result Updates, jee main cutoff, jee main session 2 toppers list

ये भी पढ़ें : UP Board Exam 2024-25: अगले साल कब होंगे एग्जाम? पढ़ें पूरी डिटेल

तेलंगाना के सबसे अधिक टॉपर

तेलंगाना से सबसे अधिक 15 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं. प्रत्येक राज्य से 3-3 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. दिल्ली और हरियाणा से 2-2, और तमिलनाडु व कर्नाटक से 1-1 कैंडिडेट्स के 100 पर्सेंटाइल स्कोर हैं. जेईई मेन के जनवरी 2024 सेशन में 23 कैंडिडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top