All for Joomla All for Webmasters
खेल

ऋषभ पंत की तारीफ में आए DC कोच, कहा- कैंप का पहला दिन याद है जब…

गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया. अंत में 4 रन से दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की. ऋषभ पंत की इस शानदार पारी के बाद डीसी के कोच प्रवीण आमरे भी उनकी तारीफ में उतरे हैं.

नई दिल्ली. आईपीएल में बुधवार 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिली. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 88 रन की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया. अंत में 4 रन से दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की. ऋषभ पंत की इस शानदार पारी के बाद डीसी के कोच प्रवीण आमरे भी उनकी तारीफ में उतरे हैं.

ये भी पढ़ें : 5 खिलाड़ियों पर फैसला, T20 विश्व कप के लिए 10 नाम लगभग पक्के, चयनकर्ता के साथ रोहित शर्मा और द्रविड़ करेंगे बैठक

प्रवीम आमरे ने मैच के बाद कहा,” पहले टाइम आउट के दौरान, हम इसपर चर्चा कर रहे थे कि हमारा आइडियल स्कोर क्या होगा. ऋषभ कॉन्फिडेंट था. उसने कहा कि 180 रन तक बनेंगे लेकिन आगे ये भी कहा कि स्कोर ज्यादा भी हो सकता है. इसके बाद उन्होंने अकेले ही टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाया. ये सब विजाग में दो हफ्ते की कैंप में शुरू हुआ. उसने वहां पर खुद आकर प्रैक्टिस की थी.”

ये भी पढ़ें : 8 पारी… 311 रन.. अजीत भाई प्लीज इसे सेलेक्ट करो, आईपीएल में धूम मचा रहे शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने जाने की उठी मांग

उन्होंने आगे कहा,” मुझे विजाग कैंप का पहला दिन याद है वह (पंत) मैदान पर सीधे एयरपोर्ट से आया था. ये सब मेहनत की बात है जिसका फल उसे मिल रहा है. उनके लिए सच में ये कमाल की पारी थी. काफी मजेदार गेम था. वे मैच में काफी क्लोज थे. लेकिन 1 रन से भी जीतते तो जीत हमारी होती.”

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Playoffs: राजस्थान ने पॉइंट टेबल को हिला डाला, मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, गुजरात-पंजाब…

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए महज 43 बॉल पर इस बैटर ने 8 छक्के और 5 चौके जमाते हुए नाबाद 88 रन की पारी खेली थी. 225 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस 220 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात ये मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन मुकेश कुमार 20वें यानी आखिरी ओवर में 19 रन बचाने में कामयाब रहे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top