All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

JNK India IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक

IPO

JNK India IPO Allotment Status: IPO में निवेशकों को हर लॉट में 36 शेयर मिलेंगे. IPO के दौरान मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी.

JNK India IPO Allotment Status:JNK India IPO को निवेशकों से शानदार मौका मिला है. IPO 25 अप्रैल को आखिरी दिन 28 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. आज 26 अप्रैल को शेयर अलॉटमेंट होगा. बता दें कि JNK India IPO के जरिए 649.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 395 से 415 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. IPO में निवेशकों को हर लॉट में 36 शेयर मिलेंगे. IPO के दौरान मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें : Railway से मेगा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हुआ ये Infra Stock, 1 साल में 290% रिटर्न

JNK India IPO Allotment Status: कैसे करें चेक?

Step 1: BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Status of Issue Application’ पर जाएं या फिर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर विजिट करें और‘Equity’ ऑप्शन क्लिक करें 
Step 3: यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू में‘JNK India’ को चुने
Step 4: अब अपना अप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5:’I am not a Robot’ पर क्लिक करें और सबमिट करें 

फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

JNK India पब्लिक इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा. IPO के लिए लीड मैनेजर्स IIFL Securities और ICICI Securities हैं. 

ये भी पढ़ें : Nestle India मार्च तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, मुनाफा सालाना आधार पर 27% बढ़ा

JNK India IPO से जुड़ी जरूरी बातें

इश्यू 23 से 25 अप्रैल तक खुला
इश्यू प्राइस: 415 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 36 शेयर 
इश्यू साइज: 649.5 करोड़ रुपए
लिस्टिंग: 30 अप्रैल 

JNK India का क्या है कारोबार

JNK India तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसे प्रोसेस्ड इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाती है. ये डिज़ाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक सब कुछ संभालती है. हीटिंग इक्विपमेंट में 27% मार्केट शेयर है. कंपनी घरेलू और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में सर्विस प्रोवाइड करता है. 

ये भी पढ़ें : Stocks in News: फोकस में रहेंगे ICICI Bank, TechM, Maruti, HCL, ITC सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

31 मार्च, 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के 17 भारतीय क्लाइंट्स रहे और 7 विदेशी ग्राहक भी रहे. क्लाइंट् स में IOC, टाटा प्रोजेक्ट्स, RCF और नुमालीगढ़ रिफाइनरी जैसे ग्राहक शामिल हैं. यूरोप, ओमान और मिडिल ईस्ट में भी कंपनी के ग्राहक हैं. 

JNK India IPO Subscription Status

कैटेगरी    सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB    74.40
NII    23.80
रिटेल     4.20
कुल     28.46

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top