All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC MF की नई स्‍कीम: ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश, लॉन्‍ग टर्म में बनेगी वेल्‍थ; डीटेल

HDFC Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है. म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- जितना इन्वेस्टमेंट उतना ही ब्याज मिलेगा, जानें पोस्टऑफिस स्कीम के बारे में

HDFC Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC म्‍यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने इक्विटी सेगमेंट में नया सेक्‍टोरल/थिमैटिक फंड (NFO) लॉन्‍च किया है. फंड हाउस के एनएफओ HDFC Manufacturing Fund का सब्सक्रिप्‍शन 26 अप्रैल से खुल गया है. निवेशक 10 मई 2024 तक इस स्‍कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्‍प्‍शन करा सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- EPF interest: खाते में कब आएगा पीएफ के ब्याज का पैसा? EPFO ने किया खुलासा…

₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

HDFC म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, HDFC मैन्‍युफैक्‍चरिंग फंड (HDFC Manufacturing Fund)  में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. HDFC मैन्‍युफैक्‍चरिंग फंड का बेंचमार्क 

NIFTY India Manufacturing है. इस स्‍कीम में एग्जिट लोड है. अलाटमेंट के एक महीने के भीतर रिडम्‍शन या बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड लगेगा. 1 महीने के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं है. राकेश सेठिया स्‍कीम के फंड मैनेजर हैं.

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: महंगाई भत्ता छोड़ो, केंद्रीय कर्मचारियों के HRA में दिखेगा बड़ा रिविजन, घट जाएंगी दरें! जानें कितना मिलेगा

HDFC Manufacturing Fund: कौन कर सकता है निवेश 

HDFC म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है, ऐसे निवेशक जो लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. इसमें मैन्‍युफैक्‍चरिंग एक्टिविटी में शामिल कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न जेनरेट करने का अवसर होगा. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं कि स्‍कीम अपना मकसद हासिल कर लेगी. बाजार के वास्‍तविक मूवमेंट का असर स्‍कीम्‍स पर देखने को मिल सकता है. 
 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top