All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: फोकस में रहेंगे ICICI Bank, TechM, Maruti, HCL, ITC सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 26 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ICICI Bank, IndusInd Bank, Tech Mahindra, Bajaj Finance, Maruti Suzuki, HCL Tech, Yes Bank, L&T Technology Services, Cyient, Coromandel International, Vedanta, Nestle India, Dr Reddy’s, ITC, ACC, Kotak Bank, Bajaj Finserv, SBI Life, Shriram Finance, SBI Cards, VST Industries, L&T Finance, RBL Bank जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Railway से मेगा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हुआ ये Infra Stock, 1 साल में 290% रिटर्न

आज Maruti और HCL के नतीजे

आज यानी 26 अप्रैल 2024 को Maruti Suzuki और HCL Tech के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Aditya Birla Sun Life AMC, Atul, Bajaj Finserv, SBI Life, Shriram Finance, CSB Bank, Bank of Maharashtra, SBI Cards, VST Industries के भी नतीजे आएंगे. जबकि शनिवार को ICICI Bank, Yes Bank, L&T Finance, RBL Bank, SBFC Finance, Sanghi Industries के नतीजे आएंगे. 

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में जारी किए गए लगभग 17,000 क्रेडिट कार्ड का ब्योरा गलत उपयोगकर्ताओं से जुड़ने का मामला सामने आने के बाद सारे कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं. निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि इस मामले में किसी भी कार्ड के किसी दुरूपयोग की सूचना नहीं है. लेकिन उसने कहा कि ग्राहक को किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान होने पर वह उसका मुआवजा देने को तैयार है. 

ये भी पढ़ें : SPARC Share Price: इस शेयर में लगातार 10वें दिन लगा लोअर सर्किट, 40% टूटा भाव, ₹6,000 करोड़ कम हो गई वैल्यू

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 2349 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक को एक साल पहले इसी तिमाही में 2,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इंडसइंड बैंक की कुल आय बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,174 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान बैंक ने 12,199 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की. 

Tech Mahindra

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,117.7 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में, टेक महिंद्रा का रेवेन्‍यू 6.2 फीसदी घटकर 12,871 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, मुनाफा सालाना आधार पर 51.2 फीसदी घटकर 2,358 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ें : Nestle India मार्च तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, मुनाफा सालाना आधार पर 27% बढ़ा

Bajaj Finance

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस का मुनाफा मार्च तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3158 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी. कंपनी की शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,254 करोड़ रुपये थी. 

Vedanta

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 27.2 फीसदी घटकर 1369 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1881 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की आय जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 36,093 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 38,635 करोड़ रुपये थी. 

ITC

आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी का पड़ोसी देशों और पश्चिम एशिया सहित विदेशों में और होटल खोलने का लक्ष्य है. आईटीसी होटल्स ने पिछले 24 महीने में 22 नये होटल खोले हैं. उसकी भारत में अगले 5 साल में 70 और होटल खोलने की योजना है. होटल व्यवसाय के अलावा, कंपनी नए विदेशी बाजारों में एफएमसीजी और अन्य क्षेत्रों में भी उपस्थिति बढ़ाने के अवसर तलाशेगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top