All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

मार्केट में आने वाली है एक और इलेक्ट्रिक बाइक; कंपनी ने शुरू की बुकिंग, एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस

Ferrato Electric Bike Pre Booking Starts: बुकिंग के लिए ग्राहकों को मात्र 500 रुपए देने होंगे. कंपनी का दावा है कि इस बाइक को बुक करने वाले शुरू के 1000 ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर मिलेंगे. इस बाइक में कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं.

Ferrato Electric Bike Pre Booking Starts: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओकाया ईवी (Okaya EV) का प्रीमियम ब्रांड Ferrato ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिस बाइक Disruptor की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए ग्राहकों को मात्र 500 रुपए देने होंगे. कंपनी का दावा है कि इस बाइक को बुक करने वाले शुरू के 1000 ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर मिलेंगे. इस बाइक में कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं. यहां जानिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको क्या-क्या मिलेगा?

ये भी पढ़ेंइस बाइक में है 2 ट्रक खींचने की पावर, 1,00,000 किलोमीटर चलकर भी बैटरी में रहेगा दम, 7 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड

Ferrato Disruptor कितनी दमदार

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 228 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगी. बाइक में PMSM मोटर दी गई है, जो 6.37 kw की पीक पावर जनरेट करती है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये बाइक 95 kmph की टॉप स्पीड के साथ परफॉर्म करती है. 

ये भी पढ़ेंFortuner का ये नया एडिशन जीत लेगा आपका दिल, दिए गए हैं कई नए फीचर्स, इतना पावरफुल है इंजन

Ferrato Disruptor की रेंज

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक बाइक 129 km की रेंज देती है. यानी कि सिंगल चार्ज पर ये बाइक 129 किमी चलेगी. बाइक में 3.97 kWh LFP बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. लागत की बात करें तो ये बाइक 25 पैसा प्रति किमी है. 

ये भी पढ़ें Xiaomi SU7 के लिए कंपनी को मिले 75,000 से अधिक ऑर्डर, जून में 10 हजार से ज्यादा कारों की डिलीवरी का लक्ष्य

कंपनी की शुरू की बुकिंग

कंपनी ने सिर्फ 500 रुपए की कीमत के साथ इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. एक्सक्लूसिव प्री-बुकिंग फेज़ के बाद इस बाइक की बुकिंग अमाउंट 2500 रुपए हो जाएगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतरीन पावर, नया डिजाइन औ एडवांस टेक्नोलॉजी का मिला जुला अवतार है. 

कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 2 मई 2024 को सामने आएगी. सेफ्टी के लिहाज से इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, सुपीरियर सस्पेंशन, एलएफपी बैटरी और सेफ्टी और कंफर्ट में प्राथमिकता दी गई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top