All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी गिरावट, जानें क्या है गोल्ड-सिल्वर का नया रेट

gold

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 30 अप्रैल, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 80 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71963 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 80047 रुपये है. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: महीने के आखिरी दिन अपडेट हुईं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72373 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71963 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 71675 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 65918 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53972 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज सस्ता होकर 42098 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 80047 रुपये की हो गई है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धतासोमवार शाम के रेटमंगलवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    7237371963410 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     7208371675408 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     6629465918376 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     5428053972308 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     4233942098241 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम)585     81128800471081 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें– बाबा रामदेव का नया प्लान, पहले खरीदा बिस्कुट-नूडल्स का बिजनेस, अब इन प्रोडक्ट्स को खरीदने की तैयारी

कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें हुईं जारी, क्या है आपके शहर में रेट, चेक करें

ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top