All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

JNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया के शेयर 621 रुपये पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को 50% मुनाफा

IPO

JNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया के शेयरों ने मंगलवार 30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों पर मजबूत शुरुआत की। कंपनी के शेयर 621 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 415 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 50 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ेंखुल गया ‘रैक्स एंड रोलर्स’ का आईपीओ, हर शेयर का भाव 73-78 रुपये, जानिए 1 लॉट खरीदने में कितना पैसा लगेगा

इसके मतलब है कि इस IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। यह ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी अधिक है। लिस्टिंग से पहले JNK इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 31 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं।

बता दें कि JNK इंडिया का आईपीओ 23 से 25 अप्रैल के बीच बोली के लिए खुला था और इसे कुल 28.3 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने कोटे के लिए आरक्षित शेयरों को 75.72 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के कोटे में कंपनी को 23.26 गुना अधिक बोली मिली। रिेटेल निवेशकों ने इस आईपीओ को 4.11 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है।

IPO का साइज 649.47 करोड़ रुपये था। इसमें से 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें खाते में तैयार रखें पैसे; 6 मई को खुलेगा ₹1842 करोड़ का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल

वहीं करीब 349.47 करोड़ रुपये के शेयरों को इसके मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों ने बिक्री के लिए रखा। आईपीओ का प्राइस बैंड 395-415 रुपये प्रति शेयर था।

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 407.32 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 296.40 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा, करीब 77 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस सेगमेंट से आता है। इसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में 46.36 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 35.98 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 के पहले नौ महीनों तक कंपनी का कर्ज 56.73 करोड़ रुपये था।

JNK इंडिया क्या करती है?

JNK India तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स जैसे प्रोसेस इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक सब कुछ संभालती है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में सर्विस प्रोवाइड करती है।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Patanjali Foods, Birla Soft, Trent, Adani Gas सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

भारत में इसकी कंपटीटर थर्मैक्स लिमिटेड हैं। कंपनी ने फ्लेयर्स, इंसीनरेटर सिस्टम में भी विस्तार किया है और ग्रीन हाइड्रोजन के साथ रिन्यूएबल सेक्टर में कदम रख रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top