All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Holiday: क्या 1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार? जानिए डिटेल

nse

Stock Market Holiday: 1 मई को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1 मई को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

नई दिल्ली. मई महीने के पहले दिन यानी 1 मई को शेयर बाजार बंद रहने वाला है. दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के मौके पर छुट्टी की वजह से बंद रहने वाला है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य का गठन 1 मई, 1960 को हुआ था.

ये भी पढ़ेंStock SIP: पैसा बनाने के लिए शानदार विकल्प! इन शेयर में लंबी अवधि के लिए करें SIP

शेयर बाजार में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी शेयर बाजार में कामकाज बंद रहता है. मई महीने में शेयर बाजार, शनिवार और रविवार के अलावा और 2 दिन (1 मई और 20 मई) बंद रहने वाले हैं.

20 मई को मुंबई में वोटिंग के लिए छुट्टी
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत मुंबई में सभी 6 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मत डाले जाएंगे. बीएसई और एनएसई दोनों का हेड ऑफिस मुंबई में है, इस वजह से 20 मई को वोटिंग के लिए छुट्टी घोषित की गई है.

ये भी पढ़ेंJNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया के शेयर 621 रुपये पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को 50% मुनाफा

मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE?
1 मई: महाराष्ट्र दिवस
4 मई: शनिवार
5 मई: रविवार
11 मई: शनिवार
12 मई: रविवार
18 मई: शनिवार
19 मई: रविवार
20 मई: मुंबई में वोटिंग
25 मई: शनिवार
26 मई: रविवार

ये भी पढ़ेंखुल गया ‘रैक्स एंड रोलर्स’ का आईपीओ, हर शेयर का भाव 73-78 रुपये, जानिए 1 लॉट खरीदने में कितना पैसा लगेगा

30 अप्रैल को लुढ़का था मार्केट
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार यानी 30 अप्रैल को गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 188.50 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 74,482.78 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.55 अंक या 0.17 फीसदी टूटकर 22,604.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top