All for Joomla All for Webmasters
समाचार

India Overseas Bank बेचने जा रहा है अपने 92 NPA, जानिए कब लगेगी बोली और कितना बड़ा है अमाउंट

India Overseas Bank ने रविवार को कहा कि वह अपने 92 एनपीए को बेचेगा. इनका कुल आउटस्टैंडिंग अमाउंट 13,471.68 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें : झारखंड: रांची में ED का बड़ा एक्शन, मंत्री के नौकर के घर से बरामद हुआ 20 करोड़ रुपये का कैश 

यह बिक्री 28 मई को ई-ऑक्शन के जरिए होगी. India Overseas Bank ने NPA बेचने के लिए ARC यानी असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों से बोली भी मंगवाई है. 

इस ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 13 मई तक सभी प्रतिभागियों को अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंस्ट्रेस्ट यानी EoI देता है. यह एनपीए ओपन ऑक्शन के तरीके से बेचे जाएंगे. बैंक का कुल एनपीए 31 मार्च 2021 के 11.69 फीसदी के लेवल से घटकर 31 दिसंबर 2023 तक 3.90 फीसदी के लेवल पर आ चुका है. 

ये भी पढ़ें : Weather Update Today: UP-बिहार में लू से हाहाकार, दिल्ली में भी गर्मी की मार, इन राज्यों में मौसम कूल-कूल, IMD ने दी खुशखबरी

बैंक अपने एनपीए को दो लॉट में बेचने की योजना बना रहा है. पहले लॉट यानी पोर्टफोलियो का NPA अमाउंट 12352.81 करोड़ रुपये है, जिसका रिजर्व प्राइस 2921 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरे लॉट का NPA अमाउंट 1118.87 करोड़ रुपये है, जिसका रिजर्व प्राइस 783.21 करोड़ रुपये है. सेटलमेंट 100 फीसदी कैश में होगा.

बैंक की तरफ से दोनों लॉट के उन अकाउंट्स की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है, जिनका लोन बकाया है. आईओबी की लिस्ट में वीडियोकॉन, लैंको, आईएल एंड एफएस फाइनेंशियल सर्विसेज, जेट एयरवेज और रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में जंगल की आग से 5 लोगों की मौत, 1,000 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल नष्ट

आईओबी की सूची में कहा गया है कि 31 मार्च, 2024 तक वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज, वीडियोकॉन ऑयल वेंचर्स और वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशन पर कुल मिलाकर 1,486 करोड़ रुपये का बकाया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top