All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन सोना-चांदी महंगा, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

gold

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 06 मई, 2024 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. महंगा होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 80 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71621 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 80965 रुपये है. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: देश में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? चेक करें लेटेस्ट रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71191 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 71621 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगे हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 71334 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 65605 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53716 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज मंहगा होकर 41898 रुपये हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 80965 रुपये की हो गई है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धताशुक्रवार शाम के रेटसोमवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    7119171621430 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     7090671334428 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     6521165605394 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     5339353716323 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     4164741898251 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम)585     7998980965976 रुपये महंगी

ये भी पढ़ें– यहां आधे से भी कम दाम में मिलेंगे फ्रिज, ओवन, इंडक्‍शन कुकर व मिक्‍सर ग्राइंडर, 7 मई तक है पैसे बचाने का मौका

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price

ये भी पढ़ें– SBI के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, चार दिनों में हुई ₹27,000 करोड़ की कमाई

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top