All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Titan, Tata Motors, Paytm, Kotak Bank समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 6 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Titan Company, MM, Tata Motors, Paytm, Kotak Mahindra Bank, Adani Ports, D-Mart, REC, Godrej Properties, HDFC Bank, JK Bank, SJVN, Tata Power, IDBI Bank, INOX Wind, Raymonds, MRF, Lupin, Marico, Gujarat Gas, Happiest Minds, Arvind, Indian Bank जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– Belstar Microfinance लाएगी 1300 करोड़ का आईपीओ, 1300 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Titan Company

टाइटन कंपनी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 771 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 736 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में बढ़कर 11,472 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 9,419 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का मुनाफा 3496 करोड़ रुपये रहा. 

Tata Motors, MM

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष में उत्पाद और प्रक्रिया नवोन्मेषण से संबंधित रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट मंजूरियां मिली हैं. एमएंडएम को 674 मंजूरियां मिलीं, जो उसका किसी एक साल का बेस्‍ट प्रदर्शन है. वहीं, टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटेंट मंजूरियां मिली हैं. 

ये भी पढ़ें– Indegene IPO: 6 मई को खुलने जा रहा है इश्यू, ग्रे मार्केट में अभी से रॉकेट बने शेयर

Paytm

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. फिनटेक फर्म पेटीएम ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है. 

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा है. बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा है. पूरे बीते वित्त वर्ष में मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 18,213 करोड़ रुपये रहा है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये रही है. इसमें कर्ज में 20 फीसदी ग्रोथ और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन के घटकर 5.28 फीसदी होने का भी योगदान है. 

ये भी पढ़ें– Kotak Mahindra Bank Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा इतना डिविडेंड

D-Mart

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 22.39 फीसदी बढ़कर 563 करोड़ रुपये रहा है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट स्टोर की मालिक है और इसका संचालन करती है. मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 12,727 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 10,594 करोड़ रुपये थी. 

HDFC Bank

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 5 मई से 3 साल के लिए एचडीएफसी बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में अतनु चक्रवर्ती की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top