Mutual Fund SIP Investment: म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश पहली बार अप्रैल 2024 में 20,000 करोड़ रुपये के पार चला गया है.
ये भी पढ़ें– Credit Score को लेकर अक्सर लोगों के दिमाग में रहती हैं ये 5 गलतफहमियां, कही-सुनी बातों में आप न आएं
म्यूचुअल फंड ऑपरेट करने वाले एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की संस्था एम्फी (AMFI) अप्रैल महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश का डेटा जारी किया है जिससे ये खुलासा हुआ है. अप्रैल 2024 में म्यूचुअल फंड स्कीमों में एसआईपी इंवेस्टमेंट 20,371 करोड़ रुपये रहा है जबकि मार्च 2024 में एसआईपी निवेश 19,271 करोड़ रुपये रहा था.
इक्विटी फंड में 16.42% निवेश घटा
एम्फी (Association of Mutual Funds in India) के मुताबिक अप्रैल महीने में हालांकि इक्विटी म्यूचुअस फंड में निवेश में गिरावट आई है. अप्रैल में 18,917 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी फंड्स में आया है जबकि इसके पहले मार्च महीने में कुल 22,633 करोड़ रुपये का निवेश आया था. इक्विटी फंड में निवेश 16.42 फीसदी घटा है.
ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: एसजीबी 2016 सीरीज II की रिडेम्पशन डेट और प्राइस घोषित, पैसा हो गया डबल
लार्ज कैप फंड्स में बिकवाली के चलते इक्विटी फंड्स में निवेश घटा है. हालांकि इसके बावजूद लगातार 38वें महीने में इक्विटी फंड में निवेश पॉजिटिव जोन में रहा है.
स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में रौनक बरकरार
अप्रैल महीने में इक्विटी फंड्स में स्मॉल कैप फंड्स में 2208.70 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि मार्च 2024 में 94 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था. मिडकैप फंड्स में 1793.07 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि मार्च के 1018 करोड़ रुपये से ज्यादा है. लार्ज कैप फंड्स में निवेश घटा है. अप्रैल में लॉर्ड कैप फंड्स में 357.56 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि पिछले महीने के 2128 करोड़ रुपये से कम है. डेट फंड्स में भी निवेश बढ़ा है. डेट फंड्स में कुल 1.90 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि मार्च में 1.98 लाख करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें– क्या होता है PF और नौकरी करने वालों के लिए यह कितना जरूरी है, इससे जुड़ी समस्याओं का कहां पायें समाधान?
नए हाई पर AUM
इक्विटी और डेट फंड्स में निवेश बढ़ने के चलते म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का एयूएम (Assets Under Management) अप्रैल 2024 में बढ़कर 57.26 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.