All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कहीं आपके PAN पर तो कोई नहीं चला रहा बोगस कंपनी? आपके नाम से हुआ है GST रजिस्ट्रेशन या नहीं, यूं करें पता

How To Check PAN Card Misuse – हर आदमी के लिए जरूरी हो गया है कि वो अपने पैन कार्ड को लेकर सजग रहे. अगर आपके नाम से भी कहीं फर्जी जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन है तो जीएसटी चोरी के आरोप में धरा जा सकता है.

नई दिल्‍ली. वित्‍तीय मामलों से जुड़े कामों में पैन (PAN) कार्ड का इस्तेमाल होता है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में तो इसका इस्‍तेमाल होता ही है, साथ ही अब इसका आधार के साथ लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है. जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन (GST Registration) कराने में भी इसका उपयोग होता है. चूंकि यह बहुत महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है, तो अब इसका इस्‍तेमाल अब फाइनेंशियल फ्रॉड में भी खूब किया जा रहा है. खासकर, बोगस कंपनियां बनाने में. हाल ही में मध्‍यप्रदेश के ग्वालियर निवासी चंदन के पैन नंबर का बिना उसकी जानकारी के इस्‍तेमाल कर दिल्ली के पते पर एक फर्म ली गई और इस बोगस कंपनी ने 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार भी कर दिया. चंदन को आईटीआर (ITR) भरते वक्‍त पता चला कि उसके पैन कार्ड के जरिए एक जीएसटी नंबर लिया गया है.

ये भी पढ़ें – SIM Card की जगह सीधे फोन हो जाएगा ब्लॉक, TRAI का बड़ा एक्शन, आप न करें ऐसी गलती

पिछले साल नोएडा पुलिस ने भी लोगों के पैन कार्ड के सहारे जीएसटीएन नंबर लेकर बोगस फर्म खोलने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. नोएडा पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 6 लाख लोगों के पैन के डाटा जब्‍त किया था. आरोपियों ने इसके इस्‍तेमाल से 3 हजार से ज्‍यादा जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन करा लिए थे. ऐसे में हर आदमी के लिए जरूरी हो गया है कि वो अपने पैन कार्ड को लेकर सजग रहे. अगर आपके नाम से भी कहीं फर्जी जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन है तो जीएसटी चोरी के आरोप में धरा जा सकता है.

ये भी पढ़ें – PAN Card: दोबारा कैसे बनता है PAN कार्ड, जानें कितनी लगती है डुप्लीकेट पैन की फीस

ऐसे चेक करें जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन
आपके पैन कार्ड पर जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन किया गया है या नहीं, यह आप आसानी से घर बैठे पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको जिसकी की आधिकारिक वेबसाइट www.gst.gov.in पर जाना होगा. आप अपना पैन नंबर डालकर जान सकते हैं कि आपके नाम से जीएसटीएन नंबर लिया गया है या नहीं.

ये भी पढ़ें – Veg Thali Price Rise: आलू, प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से शाकाहारी थाली की लागत 8 फीसदी बढ़ी

  • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://www.gst.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद Search Taxpayer पर क्लिक करें.
  • ऑप्‍शन में Search By PAN पर क्लिक करें.
  • यहां दो बॉक्‍स मिलेंगे, पहले में PAN नंबर दर्ज करें.
  • दूसरे खाली बॉक्‍स में दिए गए कैप्‍चा कोड को दर्ज करें.
  • दोनों डिटेल डालकर Search बटन पर क्लिक कीजिए.
  • अब आपके सामने उस पैन से जुड़े सभी ​GSTIN/UIN नंबरों की जानकारी आ जाएगी.
  • इससे आपको पता चल जाएगा कि किसी ने आपके पैन पर फर्जी रजिस्‍ट्रेशन कराया है या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top