All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

विराट कोहली-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का 15 मई को खुलेगा आईपीओ, 1500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, चेक करें डिटेल

IPO

Go Digit IPO Size : प्रेम वत्स समर्थित इंश्योरेंस कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के माध्यम से 1500 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 1125 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 5,47,66,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के जरिए होगी.

Go Digit IPO to Open : मई में आगे भी आईपीओ मार्केट में एक्शन जारी रहने वाला है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट (Go Digit IPO) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को खुल रहा है. इसमें 17 मई तक पैसा लगाया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये है, हालांकि प्राइस बैंड का एलान 10 मई को किया जाएगा. कंपनी को मार्च 2024 में आईपीओ लाने की मंजूरी मिली थी. 

ये भी पढ़ें– Indegene IPO अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स, GMP और लिस्टिंग डेट चेक करें

विराट कोहली नहीं बेचेंगे शेयर

प्रेम वत्स समर्थित इंश्योरेंस कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के माध्यम से 1500 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 1125 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 5,47,66,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी. ओएफएस के जरिए मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे. हालांकि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohali) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा इस आईपीओ में अपना एक भी शेयर नहीं बचेंगे.

ये भी पढ़ें– अगले हफ्ते ‘छुट्टी वाले दिन’ भी खुलेगा शेयर बाजार, इस खास मकसद के लिए NSE व BSE पर होगा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीख (Go Digit IPO Date)

आईपीओ खुलने का दिन : 15 मई

आईपीओ बंद होने का दिन : 17 मई

एंकर निवेशकों के लिए : 14 मई

प्राइस बैंड अनाउंसमेंट: 10 मई

शेयर अलॉटमेंट : 21 मई

रिफंड :    22 मई

डीमैट अकाउंट में क्रेडिट 22 मई

स्टॉक लिस्टिंग : 23 मई 

ये भी पढ़ें– TBO TEK : ये स्टॉक इश्यू प्राइस 920 रु की तुलना में 1440 रु पर कर सकता है डेब्यू, जीएमपी से 57% लिस्टिंग गेंस के संकेत

किसके लिए कितना रिजर्व

Go Digit के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top