All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar News: इस तारीख तक फ्री अपडेट करें आधार कार्ड, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जान लें डेडलाइन

Aadhaar Card

How to Update Aadhaar Card Online Free: देश में सभी नागरिकों के लिए आधार एक जरूरी पहचान पत्र है। Aadhaar Enrolment and Update Regulations, 2016 के तहत हर आधार कार्ड धारक को प्रत्येक 10 साल पर अपना आइडेंटिटी प्रूफ (पहचान पत्र) और एड्रेस डॉक्युमेंट्स (पता प्रमाणपत्र) अपडेट कराना जरूरी है।

UIDAI (Unique Identification Authority of India) लगातार लोगों से अपना आधार अपडेट कराने को कह रही है। आधार अपडेट के लिए पहचान पत्र (PoI) और एड्रेस प्रूफ के दस्तावेज होने जरूरी हैं। आधार कार्ड अपडेट करने से आधार से जुड़े फ्रॉड रोकने मेंमदद मिलेगी और सही डेमोग्राफिक इन्फो भी अपडेट रहेगी।

ये भी पढ़ें– Cheque Bounce होने के बाद नहीं सुधारी ये भूल तो आप पर हो सकती सख्‍त कार्रवाई, जान लें चेक बाउंस से जुड़े नियम

Aadhaar Update Last Date

बता दें कि MyAadhaar पोर्टल पर फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है। 14 जून के बाद लोग फीस चुकाकर ही अपना पहचान और एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकेंगे।

बता दें कि पहले UIDAI ने पहले 14 मार्च 2024 तक इस सुविधा को फ्री रखा था, लेकिन बाद में डेडलाइन को 14 जून तक बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें– Indian Railway: स्पेशल भारत गौरव ट्रेन के समर टूर पैकेज, सिर्फ 17,900 में 9 दिन का ट्रिप, खाना और ट्रैवल मुफ्त

Fee For Aadhaar Card Update

आपतो बता दें कि 14 जून तक आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने पर कोई फीस नहीं है। हालांकि, फिजिकल आधार सेंटर पर जाकर अपडेट कराने पर आपको 50 रुपये देने होंगे।

14 जून के बाद MyAadhaar पोर्टल पर आधार कार्ड डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन अपडेट कराने पर 25 रुपये का शुल्क लगेगा।

ये भी पढ़ें– Government Jobs 2024: SBI करेगा 12 हजार भर्ती, बैंक जॉब्स तलाशने वालों के लिए अच्छा मौका

कैसे फ्री में अपडेट करें आधार कार्ड (How To Update Aadhaar Card For Free?)

स्टेप 1: सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद Login बटन पर क्लिक करें और फिर अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और Send OTP बटन पर क्लिक करें। इसके बाद OTP एंटर करें और फिर Login बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब ‘Document Update’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: गाइडनाइन्स पढञने के बाद ‘Next’बटन पर टैप करें।

स्टेप 5:‘Verify Your Demographic Details’ पेज पर जाकर ‘I verify that the above details are correct’ बॉक्स पर टिक करें और फिर‘Next’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: ‘Proof of Identity’ और ‘Proof of Address’ डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब आपको ईमेल में एक ‘Service Request Number (SRN)’ नंबर मिलेगा। आप SRN के जरिए भी अपने डॉक्युमेंटस अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

बता दें कि 7 कामकाजी दिनों यानी वर्किंग डेज में आपकी आधार कार्ड डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी। अगर आपने सभी डॉक्युमेंट्स सही दिए हों।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top