All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IMD Weather News: दिल्‍ली एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद बारिश ने बदली फिजा, जानें बिहार से लेकर UP तक का हाल

IMD Weather Updates: भीषण गर्मी से जूझ रहे देश के मैदानी हिस्‍सों में आंधी और बारिश ने लोगों को राहत दी है. बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के बाद अब दिल्‍ली-NCR में भी मौसम ने करवट बदला है. धूल भरी आंधी के साथ हल्‍की बौछार से मौसम खुशनुमा हो गया है.

नई दिल्‍ली. देश के मैदानी हिस्‍सों में मौसम लगातार बदल रहा है. बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद अब दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला है. शुक्रवार देर रात तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्‍की बौछार ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. शनिवार सुबह भी दिल्‍ली एनसीआर के अधिकांश हिस्‍सों में रिमझिम बारिश हुई. दिल्‍ली के कुछ इलााकों में तो 77 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली. साथ में हल्‍की बारिश भी हुई जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. तेज हवा के चलते कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई है. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें7 महीने बाद शांत हुआ RBI का गुस्‍सा! बैंक ऑफ बड़ौदा को दी सबसे बड़ी राहत

दिल्‍ली के कई इलाकों में काफी तेज रफ्तार में चली. आंधी तूफान के चलते कई इलाकों में पेड़ या तो टूट गए या फिर उखड़ गए. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्‍ली के उजवा में 77 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई. वहीं, जफरपुर में 57, लोधी रोड में 61, प्रगति मैदान में 63, पीतमपुरा में 57 और नारयणा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. धूल भरी तेज आंधी के चलते कुछ इलाकों में आंशिक नुकसान हुआ है. दक्षिणी समेत दिल्‍ली के अन्‍य हिस्‍सों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी सूचना है. आंधी के साथ रिमझिम बारिश भी हुई. देर रात के बाद शनिवार सुबह को भी दिल्‍ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्‍की बारिश हुई. मौसम में बदलाव से पारा भी नीचे चला गया है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद है

ये भी पढ़ें Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना, हाल में मिले रिटर्न से क्या पता चलता है? | Explained

इन प्रदेशों में भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली एनसीआर के अलावा कुछ अन्‍य प्रदेशों में भी बारिश हुई है. बारिश और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, कर्नाटक और केरल में भी बारिश हुई है. कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों में लोगों को भीषण लू और हीट वेव का सामना करना पड़ रहा था. मौसम में आए अचानक बदलाव से गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है. बिहार, झारखंड के साथ ही ओडिशा में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बारिश और बादल छाए रहने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंअरविंद केजरीवाल को SC से राहत, दिल्ली शराब घोटाला केस में मिली जमानत

गर्मी से राहत की उम्‍मीद
मौसम विभाग की मानें तो देश के अधिकांश मैदानी हिस्‍सों में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला ही रहेगा. बता दें कि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों में भीषण गर्मी पड़ रही थी. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था, लेकिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लू और हीट वेव से फिलहाल राहत है. उधर, दक्षिण भारत के कई राज्‍य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कर्नाटक से लेकर केरल तक में मौसम में परिवर्तन आया है, जिससे गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top