All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPOs Next Week: नए सप्ताह में खुल रहे हैं 6 नए IPO, शेयर बाजार में 12 कंपनियां होंगी लि​स्ट

IPO

IPOs Next Week: 13 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज रहेगी। नए सप्ताह में मेनबोर्ड और SME दोनों ही सेगमेंट में नए IPO आ रहे हैं। इसके अलावा पहले से ओपन 5 पब्लिक इश्यू में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग का सवाल है तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में 3 कंपनियां शेयर बाजार में शुरुआत करेगी। साथ ही SME सेगमेंट की 9 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। आइए जानते हैं नए सप्ताह में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है…

ये भी पढ़ें – IPO Calendar: कमाई के लिए हो जाएं तैयार! अगले सप्ताह खुलने जा रहे इन कंपनियों के आईपीओ, नोट कर लें सभी डिटेल्स

मेनबोर्ड सेगमेंट

Go Digit General Insurance IPO: इंश्योरटेक स्टार्टअप ‘गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस’ का आईपीओ 15 मई को खुलने जा रहा है और 17 मई को क्लोज होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 55 शेयर है। कंपनी का इरादा करीब 2615 करोड़ रुपये जुटाने का है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 23 मई को होगी।

SME सेगमेंट

Indian Emulsifier IPO: यह पब्लिक इश्यू 13 मई को खुल रहा है और 16 मई को बंद होगा। प्लान 42.39 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO के लिए प्राइस बैंड 125-132 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 मई को होगी।

Mandeep Auto Industries IPO: 25.25 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 13 मई से 15 मई तक ​बोली लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 21 मई को होगी। IPO का प्राइस बैंड 67 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Veritaas Advertising IPO: यह IPO 13 मई को खुलकर 15 मई को बंद होगा। कंपनी का इरादा 8.48 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 109-114 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Rulka Electricals Limited IPO: इस इश्यू की ओपनिंग 16 मई को और क्लोजिंग 21 मई को होगी। कंपनी 26.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 मई को होगी।

Quest Laboratories Limited IPO: 43.16 करोड़ रुपये के इस IPO में 15 मई से लेकर 17 मई तक पैसे लगा सकेंगे। प्राइस बैंड 93-97 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 मई को होगी।

ये भी पढ़ें –  ABS Marine Services IPO: GMP, इश्यू साइज़, प्राइस बैंड सहित वो बातें जो जानना है जरूरी

पहले से खुले IPO

Energy Mission Machineries IPO: यह IPO 9 मई को खुला था और 13 मई को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 131-138 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी का इरादा 41.15 करोड़ रुपये जुटाना है। अब तक यह इश्यू 21.82 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग 16 मई को NSE SME पर होगी।

Piotex Industries IPO: यह इश्यू 10 मई को खुला था और 14 मई को बंद होगा। अब तक इसे 0.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 14.47 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 94 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। शेयेरों की लिस्टिंग BSE SME पर 17 मई को होगी।

Aztec Fluids & Machinery IPO: पब्लिक इश्यू 10 मई को खुला था और 14 मई तक बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 2000 शेयर है। कंपनी 24.12 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने की तैयारी में है। अब तक यह इश्यू 3.97 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 17 मई को हो सकती है।

Premier Roadlines IPO: 40.36 करोड़ रुपये का यह इश्यू अब तक 1.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसकी ओपनिंग 10 मई को हुई थी और यह 14 मई को क्लोज होगा। शेयर NSE SME पर 17 मई को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 63-67 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

ABS Marine Services IPO: 96.29 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 10 मई को खुला था और 15 मई को क्लोज होगा। यह इश्यू अब तक 1.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है। प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। शेयर NSE SME पर 21 मई को लिस्ट होंगे।

किन कंपनियों की लिस्टिंग

नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 13 मई को Indegene IPO, 15 मई को Aadhar Housing Finance IPO और TBO Tek IPO, BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। SME सेगमेंट में 14 मई को NSE SME पर Refractory Shapes, Winsol Engineers और BSE SME पर Finelistings Technologies के शेयर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें –  Go Digit IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 15 मई से लगा सकेंगे पैसे; कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी इनवेस्टर

15 मई को NSE SME पर Silkflex Polymers और BSE SME पर TGIF Agribusiness के शेयरों की लिस्टिंग है। 16 मई को NSE SME पर Energy Mission Machineries IPO की लिस्टिंग होगी। 17 मई को BSE SME पर Piotex Industries, Aztec Fluids & Machinery के शेयर और NSE SME पर Premier Roadlines के शेयर लिस्ट होंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top