All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ऑनलाइन शॉपिंग में रेहड़ी वाला मजा! सब्‍जी के साथ फ्री धनिया दे रही कंपनी, सीईओ ने बताया- किसे बोलना है थैंक्‍यू

Dhania

Free Dhania : सोशल मीडिया पर आज फ्री में धनिया मिलने की बात खूब वायरल हो रही है. दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा देनी शुरू की है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ के ट्वीट के बाद पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें:- सोया शेर जिस दिन जगा उस दिन बदल देगा आपकी किस्मत, MF ने लगाया 10,000 करोड़ का दांव

नई दिल्‍ली. हम भारतीय जब तक सब्‍जी के साथ रेहड़ी-ठेले वाले से फ्री में धनिया न डलवा लें, शॉपिंग पूरी नहीं होती. लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग ने फ्री धनिया लेने का मजा बंद ही कर दिया था. एक यूजर ने जब ट्विटर (एक्‍स) पर अपना दर्द बयां किया तो कंपनी ने जज्‍बात को हाथोंहाथ लिया और फ्री में धनिया देना शुरू कर दिया है. अब आप भी ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) से सब्‍जी मंगाते हैं तो कंपनी फ्री में 100 ग्राम धनिया का पत्‍ता आपको देगी.

यह पूरा माजरा शुरू हुआ अंकित सावंत (@SatanAtWink) नाम के यूजर के एक ट्वीट से. अंकित ने ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा (Blinkit CEO Albinder Dhindsa) को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘मेरी मां को हार्ट अटैक का छोटा झटका आ गया जब उन्‍हें ब्लिंकिट से सब्‍जी मंगाने पर पैसे देने पड़े. मेरी मां का सुझाव है कि आपको एक निश्‍चित मात्रा में सब्‍जी खरीदनें वाले ग्राहक को फ्री में धनिया देना चाहिए.’

ये भी पढ़ें– 2 पैसा किलो के हिसाब से बेचा भुजिया, आज 100 देशों में फैला है कारोबार, अब छोले-भटूरे भी 120 रुपये के

क्‍या बोले सीईओ
अंकित की इस पोस्‍ट पर रिप्‍लाई करते हुए अलबिंदर ढींढसा ने लिखा, ‘सुविधा शुरू हो गई है. सभी लोग कृपया अंकित की मां को थैंक्‍स बोलिए. हम इस फीचर को अगले एक-दो सप्‍ताह में पूरी तरह शुरू कर देंगे.’ इसके साथी ढींढसा ने एक स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया जो ब्लिंकिट के शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म का है और इसमें 100 ग्राम धनिये का पत्‍ता फ्री में देने का ऑफर है.

ये भी पढ़ें– नोएडा में महंगा, चंडीगढ़ में सस्ता, जानिए और किन-किन शहरों में घटे-बढ़े पेट्रोल व डीजल के दाम, अपडेट हुए रेट

तेजी से वायरल हो रही पोस्‍ट
अंकित की पोस्‍ट पर ब्लिंकिट के सीईओ की रिप्‍लाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अभी तक 7.5 लाख यूजर इस पोस्‍ट को देख चुके हैं और 10 हजार लोगों ने लाइक भी किया है. कई यूजर ने तो कमेंट सेक्‍शन में बाकायदा अपनी बात भी लिखी.

ये भी पढ़ें– HDFC Bank ने लॉन्च किया वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, सिर्फ 500 रुपये है फीस, जानें कैसे करना होगा अप्लाई

यूजर कर रहे तरह-तरह के कमेंट
एक यूजर ने लिखा, धनिया पर हुआ यह अपडेट बाजार पूंजीकरण को कई अरब डॉलर तक बढ़ा देगा. कल बाजार 5 फीसदी चढ़कर बंद होगा. एक यूजर ने लिखा- यह नहीं पता कि यह नफा है या नुकसान लेकिन यह अच्‍छा कदम है. एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्‍छा, आप अपने कस्‍टमर को इतने ध्‍यान से सुनते हैं. एक यूजर ने सुझाव दिया- रिफंडेबल फीस की जगह कपड़े का बैग देना शुरू कर दीजिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top