Indian Railway News- मालगाड़ी के खराब होने की वजह से बहुत सी ट्रेनों को बीच में रोकना पड़ा. करीब तीन घंटे तक डाउन ट्रैक प्रभावित रहा.
ये भी पढ़ें– मोबाइल PLI स्कीम को 2026 से आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद, अचानक बंद किए जाने से हो सकता है विपरीत असर
नई दिल्ली. बुधवार (22 मई) रात करीब 9.45 बजे से रात बारह बजे तक दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल यातायात आंशिक रूप से बाधित रहा. गुजरात के दाहोद स्टेशन पर एक मालगाड़ी मे आई खराबी की वजह से रेलवे को तेजस और राजधानी एकसप्रेस जैसी गाड़ियों को भी बीच रास्ते में रोकना पड़ा. मालगाड़ी की खराबी की वजह से डाउन ट्रैक पर यातायात ज्यादा प्रभावित रहा. ट्रेनों के यूं बीच रास्ते में रुकने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी दिल्ली से मुंबई जा रही थी, तभी बुधवार (22 मई) रात करीब 9.45 बजे दाहोद शहर के पास जकोट रेलवे स्टेशन के बीच अचानक उसका एक्सल जाम हो गया. कर्मचारियों को काफी देर तक उसे ठीक करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे तक चले काम के बाद रात 12 बजे एक्सल ठीक हो पाया.
रेल यातायात रहा प्रभावित
मालगाड़ी का एक्सल टूटने की वजह से मुंबई से दिल्ली की ओर आने वाली रेल सेवा बाधित हुई. ट्रैक पर मालगाड़ी के खड़ी हो जाने से सोमनाथ-इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, राजधानी सहित कई ट्रेनों को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर रोकना पड़ा. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को दारोल खरसालिया चंपानेर चचेलाव स्टेशन पर रोका गया.
ये भी पढ़ें– वॉशिंग मशीन और एसी जैसे प्रोडक्ट्स पर कम होगा टैक्स! वित्त मंत्रालय को भेजी गई लिस्ट
1,386 किलोमीटर लंबा है दिल्ली-मुंबई रूट
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग, भारत का एक प्रमुख रेलवे मार्ग है. यह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली को वित्तीय राजधानी मुंबई से जोड़ता है. इस रेलमार्ग की कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर (861 मील) है. इस रूट पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र मौजूद हैं. गर्मियों की छुट्टियों की वजह से दिल्ली से मुंबई रूट पर अब यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है.
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना पर काम चल रहा है. पूरा प्रोजेक्ट तीन चरणों में है. प्रोजेक्ट के तहत कोटा-नागदा रेल खंड में पैनल इंटरलॉकिंग, रेलवे ट्रैक की फेंसिंग समेत सिग्नल सिस्टम अपग्रेड करने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें– Buddha Purnima 2024: बैंकों से लेकर शेयर मार्केट तक, जानें- आज क्या खुला है और क्या बंद है?
ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने से यात्रा में साढ़े तीन घंटे की बचत होगी. साथ ही दिल्ली मुंबई के बीच यात्रा का समय 10 घंटे रह जाएग. इस प्रोजेक्ट की घोषणा 2016-17 के रेल बजट में हुई थी.