All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: राजस्‍थान-दिल्‍ली, हरियाणा में हीट वेव का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी से आ रही अच्‍छी खबर

Weather Update Today: उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍य भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं, जबकि पूर्वी भारत में गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद दिखी है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 24 मई से तटीय इलाकों के मौसम में बदलाव की संभावना है.

नई दिल्‍ली. उत्‍तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में लू और हीट वेव का कहर जारी है. राजस्‍थान, हरियाणा से लेकर दिल्‍ली एनसीआर और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी भारत के तटवर्ती इलाकों के मौसम में बदलाव आने की संभावना बढ़ गई है. IMD की मानें तो बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ गई है. निम्‍न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है. साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है. इसका असर झारखंड और बिहार में देखा जा सकता है. दूसरी तरफ, दक्षिणी भारत के कई राज्‍यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें– SEBI IPO Rules: सेबी ने आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिए बदले नियम, जानें कैसे मिलेगा फायदा

राजस्‍थान, हरियाणा, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा जैसे प्रदेशों में आसमान से आग बरस रही है. बारमेड़ में तो तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं, हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मध्‍य प्रदेश के रतलाम और उत्‍तर प्रदेश के झांसी में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा. मौसम विभाग, स्‍थानीय प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को दोपहर से लेकर शाम तक घर में ही रहने की सलाह दी. साथ ही शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने के लिए पानी के साथ ही अन्‍य ठंडे पदार्थों का सेवन करने की हिदायत दी है. हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिसके चलते लोग भीषण गर्मी में झुलसने को मजबूर रहे.

ये भी पढ़ें– Bank Holiday Tomorrow: कल बुद्ध पूर्णिमा के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

बिहार और यूपी का हाल
पिछले कई सप्‍ताह से भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे बिहार के मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्‍मीद है. बिहार में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान के 29 डिग्री सेल्यिसर रहने की संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ, उत्‍तर प्रदेश में लोगों को तेज धूप के साथ ही उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्‍के बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. गंगा से लगते मैदानी इलाकों के साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है.

ये भी पढ़ें– वॉशिंग मशीन और एसी जैसे प्रोडक्ट्स पर कम होगा टैक्स! वित्त मंत्रालय को भेजी गई लिस्ट

बंगाल की खाड़ी में मौसमी हलचल
उत्‍तर भारत के साथ ही पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. ओडिशा के नुआपाड़ा में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, आने वाले समय में ओडिशा में मौसम के तल्‍ख तेवर के नरम होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हो रहा है. इसके प्रभाव के चलते ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र के मौसम में परिवर्तन आ सकता है. मौसम विज्ञानियों ने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना जताई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top