All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज ITC, Tech Mahindra, Indigo, UPL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 24 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ITC, Tech Mahindra, Indigo, UPL, CESC, NTPC, Ashok Leyland, JK Lakshmi Cement, Honasa Consumer, Grasim Industries, Jio Financial Services, Hindalco Industries, Bosch, Hindustan Copper, Glenmark Pharma, Bajaj Healthcare, Cochin Shipyard, Karnataka Bank, Manappuram Finance, Nazara Tech, Suzlon Energy, Torrent Pharma जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– इस IPO में पैसा लगाने की मची होड़, पहले दिन ही पूरा भरा, हर शेयर पर दिख रहा 150 रुपये मुनाफा

आज NTPC, Ashok Leyland के नतीजे

आज 24 मई 2024 को NTPC और Ashok Leyland सहित कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Hindalco, Bosch, Hindustan Copper, Glenmark Pharma, Bajaj Healthcare, Cochin Shipyard, Karnataka Bank, Manappuram Finance, Nazara Tech, Suzlon Energy और Torrent Pharma शामिल हैं. 

ITC

आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 5190.71 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5242.59 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2 फीसदी बढ़कर 19446.49 करोड़ रुपये रही.  पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 6.54 फीसदी बढ़कर 20,751.36 करोड़ रुपये हो गया. 

ये भी पढ़ें– Go Digit IPO Listing: विराट कोहली के निवेश वाली गो डिजिट की प्रीमियम एंट्री, 5% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट

Tech Mahindra

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने जापान के प्रसारक फूजी टीवी के साथ साझेदारी की है. कंपनी बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत फूजी टीवी की मूल सामग्री को टेक महिंद्रा की स्थानीयकरण तथा एनीमेशन सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा. टेक महिंद्रा के एशिया प्रशांत तथा जापान व्यापार के अध्यक्ष हर्षवेंद्र सोइन ने कहा कि हमने भारतीय दर्शकों के लिए विभिन्न स्थानीय भाषाओं में उनकी सामग्री लाने के लिए यह साझेदारी की है. हम भारतीय, जापानी और अन्य प्रमुख बाजारों के लिए आईपी विकसित करने की काफी संभावनाएं देखते हैं. 

Indigo

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च, 2024 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा डबल से अधिक होकर 1894.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरलाइन को एक साल पहले की समान तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय 14,600.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,505.1 करोड़ रुपये हो गई. 

ये भी पढ़ें– Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर तेजी से इनवेस्टर को 6 लाख करोड़ का फायदा, बैंक-आईटी शेयरों की बढ़ी चमक

UPL

एग्रोकेमिकल कंपनी ने विशेष रसायनों के निर्माण और मार्केटिंग के लिए आरती इंडस्ट्रीज के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उपयोग कई डाउनस्ट्रीम उद्योगों में होता है.

CESC

बिजली कंपनी सीईएससी लिमिटेड का मार्च तिमाही में मुनाफा 6.74 फीसदी घटकर 415 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 445 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 3460 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में यह 3208 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में इसका खर्च बढ़कर 3613 करोड़ रुपये हो गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top