All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान में गर्मी बनी कहर, 12 लोगों की हुई मौत, अभी और खराब होंगे हालात, रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि की शहरों का तापमान 49 से 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राजस्थान में पिछले चौबीस घंटे में बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

जयपुरः राजस्थान में गर्मी अब कहर बनकर लोगों पर टूट रही है. गर्मी के कारण राज्य में अबतक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मौत जालौर में हुई है, जहां 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक जवान की युद्धाभ्यास के दौरान हीट स्ट्रोक से मौत हो गई. मौसम विभाग ने तीन दिन भीषण गर्मी को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि की शहरों का तापमान 49 से 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राजस्थान में पिछले चौबीस घंटे में बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वही आठ शहरों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंRBI Gold Reserve: RBI का गोल्ड रिजर्व हो गया 827.69 टन, पूरे 2023 के मुकाबले जनवरी-अप्रैल में खरीद डाला डेढ़ गुना

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 24 मई को जयपुर, भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 72 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभागों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंगुजरात में हुआ कुछ ऐसा की तीन घंटे तक परेशान रहे रेल यात्री, दिल्‍ली-मुंबई रूट पर राजधानी-तेजस ट्रेनों को भी रोकना पड़ा

इसके अलावा कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभागों के कुछ हिस्सों में आगामी 48 घंटे में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. इसके बाद 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. राज्य में चल रहे हीट वेव का दौर अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रह सकता है. वहीं राजस्थान के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

ये भी पढ़ेंमोबाइल PLI स्कीम को 2026 से आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद, अचानक बंद किए जाने से हो सकता है विपरीत असर

अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालवाड, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, हनुमानगढ़ और जालौर में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, कोटास झुंझुनूं में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर की बात करें तो आज हीट वेव चल सकती है. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top