All for Joomla All for Webmasters
ओडिशा

ओडिशा बोर्ड की मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, यहां पढ़ें एग्जाम की टाइमिंग

examnewshr

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी ओडिशा बोर्ड की इस साल की मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख आ चुकी है। यह परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी और 31 जुलाई तक चलेगी। इस परीक्षा में रेगुलर एवं एक्स रेगुलर छात्र छात्राओं के लिए एक समान सवाल वाला पर्चा होगा और एक ही सिटिंग में परीक्षा आयोजित होगी। सप्लीमेंट्री के तमाम विषय सुबह के 900 से शुरू होकर 1130 खत्म होगा।

संवाद सहयोगी, कटक। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी बोर्ड द्वारा संचालित इस साल का मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें : 87 साल पुराने इस सरकारी बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, 444 दिन के लिए मिलेगा 7.30% ब्याज, चेक करें रेट्स

22 जुलाई से यह परीक्षा शुरू होकर 31 जुलाई बुधवार तक चलेगी। रेगुलर एवं एक्स रेगुलर छात्र छात्राओं के लिए एक समान सवाल पर्चा होगा एवं एक ही सिटिंग में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये होगी परीक्षा की टाईमिंग

सप्लीमेंट्री के तमाम विषय सुबह के 9:00 से शुरू होकर 11:30 को खत्म होगा। केवल गणित परीक्षा 11:45 को खत्म होगी।

22 जुलाई को पहली भाषा में परीक्षा होगी, जबकि 24 को दूसरी भाषा, 26 तारीख शुक्रवार को साधारण विज्ञान, 29 को गणित, 30 को सामाजिक विज्ञान एवं 31 को तीसरी भाषा में परीक्षा होगी।

हर एक विषय में 100 नंबर की परीक्षा होगा एवं इसमें 50 नंबर का सब्जेक्टिव (व्यक्तिपरक) और 50 नंबर का ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) सवाल रहेगा।

ये भी पढ़ें :  7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA हाइक के बाद HRA की बारी, 12600 रुपये का होगा फायदा

इनमें देने होंगे प्रश्नों के उत्तर 

सब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर को उसमें दी जाने वाले खाते में लिखा जाएगा और ऑब्जेक्टिव सवालों के उत्तर को ओएमआर शीट में भरने के लिए बोर्ड की ओर से सूचना दी गई है।

बोर्ड की ओर से मिलने वाली सूचना के अनुसार, सप्लीमेंट्री परीक्षा खत्म होने के चार-पांच दिन के अंदर कापियों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी और जल्द ही परीक्षा नतीजा घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये पर

सप्लीमेंट्री परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इस साल के शिक्षा वर्ष में उच्च शिक्षा में नाम लिखने के लिए मौका मिलेगा। जिसके लिए व्यवस्था की जाएगी, यह बात बोर्ड की ओर से गण माध्यम को सूचित किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top