All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Diwali-छठ पूजा में बिहार-यूपी जाना है पर टिकट नहीं? मत होइये परेशान! रेल मंत्री ने दी ऐसी खुशखबरी, झूम उठेंगे

kangra_train

Chhath Puja Special Train: हर साल की तरह इस साल भी रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए खास तैयारी की है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) पूजा स्पेशल ट्रेनों को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें:– Bank Holiday: कल बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 28 सितंबर की छुट्टी

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के मौके पर दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में बिहार-यूपी जाने वाले लोगों की भाड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी कमर कस ली है. रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रेल मंत्री ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं. साथ ही छठ पूजा- दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच का प्रावधान किया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि साल 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं. रेलवे के इस फैसले से करीब एक करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

जनरल बॉगी के कोच भी बढ़ेंगे

रेल मंत्री वैष्णव ने शुक्रवार को बताया कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की हैं. रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने का अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान 12,500 कोच का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, 2024-2025 में 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. बताते चलें कि साल 2023 और 2024 में पूजा विशेष ट्रेनों की संख्या 4,429 थी.

ये भी पढ़ें:– आधार कार्ड, TDS दरों समेत 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे इनकम टैक्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण बदलाव

आनंद-विहार बरौनी स्पेशल ट्रेन

इससे पहले 25 सितंबर को आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही. स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेंगी. ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. AC स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेंगी. इस ट्रेन में 16 थर्ड AC, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें:– 12 से सीधे 5 फीसदी होगा टैक्स, दवाई-बाइक समेत 100 चीजों पर राहत देने की तैयारी, दिवाली से पहले ऐलान संभव

बड़ी संख्या में बिहार-यूपी जाते हैं लोग

बता दें कि हर साल दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं. यूपी-बिहार के लोगों के लिए यह त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होता है. इस दौरान स्थिति ऐसी हो जाती है कि दो-तीन महीने पहले से ही अधिकांश ट्रेन की टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं. ट्रेनों में भारी भीड़ होने के कारण यात्रा करना अक्सर मुश्किल हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top