All for Joomla All for Webmasters
समाचार

क्या वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों में मिलने वाली रियायत जल्द होगी बहाल? जानें क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Senior Citizens Concession: मार्च 2020 में लगाए गए COVID लॉकडाउन से पहले रेलवे की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराये में 50 फीसदी की छूट मिलती थी.

ये भी पढ़ेंDelhi Liquor Policy Case: ED ने चौथी बार दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, जानिए क्‍या है मामला

Senior Citizens Concession: कोरोना काल में बंद की गई सभी सेवाओं को रेलवे ने धीरे-धीरे बहाल कर दिया है. सबसे ज्यादा इंतजार अब ट्रेनों में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट का है. वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों में मिलने वाली रियायत पर बड़ा अपडेट आया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw On Senior Citizens Concessions) से जब वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेनों में मिलने वाली छूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर यात्री को ट्रेन यात्रा पर पहले से ही 55 फीसदी छूट मिलती है.

रेल मंत्री ने क्या दिया अपडेट

मीडियाकर्मियों की तरफ से रियायतों की बहाली को लेकर किये गए सवाल का रेल मंत्री ने कोई सीधा जवाब दिये बिना कहा, ‘भारतीय रेलवे पहले से ही हर यात्री को ट्रेन किराए पर 55 प्रतिशत रियायत दे रहा है.’ अश्विनी वैष्णव ने यह बात अहमदाबाद में कही. रेल मेंत्री बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में थे.

ये भी पढ़ें– Budget 2024: आयुष्‍मान भारत के लाभार्थ‍ियों को बजट में म‍िलेगी खुशखबरी! सरकार कर सकती है यह ऐलान

टिकटों में 50% मिलती थी छूट

मालूम हो कि मार्च 2020 में लगाए गए COVID लॉकडाउन से पहले रेलवे की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराये में 50 फीसदी की छूट मिलती थी. लॉकडाउन (Covid Lockdown) के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन जून 2022 में जब यह पूरी तरह से फिर से शुरू हुआ तो रेल मंत्रालय ने इन रियायतों को बहाल नहीं किया और तब से यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों समेत कई अलग-अलग प्लेटफार्मों पर उठाया गया है. हालांकि, कई साथी सांसदों की तरफ से इस बारे में पूछे जाने पर रेल मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा में भी ऐसा ही रुख बनाए रखा है.

RTI के जवाब में रेलवे ने क्या कहा

इससे पहले मध्यप्रदेश के चंद्र शेखर गौड़ की तरफ से दायर एक RTI का जवाब देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा था कि उसने वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 15 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों से लगभग 2,242 करोड़ रुपये कमाए.

ये भी पढ़ें– Weather Update Today: दिल्ली में सर्दी का सितम, सफदरजंग में 3.6 डिग्री तक गिरा पारा, 18 ट्रेनें चल रहीं लेट

इस बीच, रेल मंत्री ने ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ के साथ एक खास इंटरव्यू में कहा कि भारतीय रेलवे ने 2030 तक अपनी यात्री क्षमता को 1,000 करोड़ तक बढ़ाने की योजना बनाई है. उन्होंने रेलवे की व्यवस्था में सुधार के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों और पहलों के बारे में भी बात की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top