All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

छठ पूजा पर घर जाने वालों को नहीं रहेगी टिकट की टेंशन, चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्‍ट

kangra_train

Chhath Puja Special Trains 2023- छठ पूजा पर रेलवे 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली ये स्‍पेशल ट्रेनें 23 नवंबर से चलनी शुरू हो जाएंगी.

नई दिल्ली. छठ पूजा (Chhath Puja) पर घर जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. इस त्‍योहार पर ट्रेनों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये स्‍पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन, आनन्द विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्‍बे लगे होंगे. इन ट्रेनों का संचालन 23 नवंबर से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– RBI ने अब इन बैंकों पर लगाया जुर्माना, नहीं माने थे निर्देश

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 03255 पटना जंक्‍शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को पटना जंक्‍शन से रात 10.20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03256 आनन्द विहार टर्मिनल – पटना जंक्‍शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे छूटेगी और अगले दिन शाम 05.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर आते और जाते वक्‍त रुकेगी.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल में तेजी, क्या बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए 4 महानगरों और सभी राज्यों में ताजा कीमतें

पटना जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन
02391 पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे प्रस्‍थान करेगी. अगले दिन यह दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 02392 आनन्द विहार टर्मिनल – पटना जंक्‍शन स्पेशल ट्रेन 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे छूटेगी और अगले दिन शाम 05:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

गया-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03635 गया-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. वापसी में 03636 आनंद विहार टर्मिनल– गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे छूटेगी और अगले दिन रात 08:45 बजे गया पहुंच जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभूआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

ये भी पढ़ें– SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! इस दिन बंद रहेगी एसबीआई नेट बैंकिंग, चेक करें डीटेल्स

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्‍पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05557 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 05558 आनन्द विहार टर्मिनल – जयनगर स्पेशल ट्रेन 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 07.30 बजे छूटेगी और सुबह 06:30 बजे जयनगर पहुंच जाएगी.रास्ते में मधुबनी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top